स्मार्टफोन कंपनी टेक्नो द्वारा Tecno Spark 10 5G स्मार्टफोन को कुछ दिनों पहले ही भारत में लॉन्च किया गया था। उस समय फोन को सिर्फ एक ही स्टोरेज वेरिएंट 4GB रैम और 64GB स्टोरेज के साथ लॉन्च किया था। लेकिन अब कंपनी ने इसी स्मार्टफोन को 8GB RAM + 128GB स्टोरेज के साथ लॉन्च कर दिया है। इस बजट फोन में यूजर्स को 50MP का प्राइमरी कैमरा और MediaTek Dimensity 6020 प्रोसेसर मिलता हैं ।
Tecno Spark 10 5G स्मार्टफोन की भारत में कीमत
पिछले महीने जब Tecno Spark 10 5G स्मार्टफोन को जब 4GB RAM + 64GB स्टोरेज के साथ लॉन्च किया था तब इसकी कीमत 12,999 रुपये थी और अब इसका नया 8GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट लॉन्च हो गया है, जिसकी कीमत 14,999 रूपये है। इस फोन को भी तीन कलर ऑप्शन- Meta Blue, Meta White और Meta Black में खरीदा जा सकता है ।
Tecno Spark 10 5G के स्पेसिफिकेशन
इस 5G स्मार्टफोन में 6.6 इंच का IPS LCD डिस्प्ले दिया गया है। जो 90Hz रिफ्रेश रेट और HD+ रेजलूशन को सपोर्ट करता है। इसके अलावा, यह फोन MediaTek Dimensity 6020 7nm प्रोसेसर के साथ आता है, इसमें 8GB RAM + 8GB वर्चुअल RAM का सपोर्ट मिलता है। वहीं, फोन की इंटरनल स्टोरेज 128GB है। माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए स्टोरेज को 1TB तक एक्सपेंड कर सकते हैं ।
फोटो खीचनें के लिए फोन के बैक में डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है। इस फोन में 50MP का प्राइमरी कैमरा मिलेगा। इसके साथ 2MP का डेप्थ सेंसर और LED फ्लैश लाइट बैक में दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए टेक्नो के इस फोन में 16MP का सेल्फी कैमरा मिलेगा ।
बैटरी की बात करें तो इस स्मार्टफोन में 5,000mAh की बैटरी दी गई है, जिसके साथ 18W USB Type C फास्ट चार्जिंग फीचर मिलता है। साथ ही फोन Android 13 बेस्ड HiOS 12.6 पर काम करता है ।