टेक्नो ने अपना नया बजट स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है, जिसका नाम Tecno Spark 10 4G है। कम कीमत में इसमें काफी शानदार फीचर्स देखने को मिलते है, जैसे कि- 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 5000mAh की बड़ी बैटरी और 90Hz के रिफ्रेश रेट के साथ आने वाली डिस्प्ले मिलने वाली है। आइये Tecno Spark 10 4G की कीमत और अंत फीचर्स के बारे में डिटेल में जानते है ।
Tecno Spark 10 4G स्मार्टफोन की कीमत
प्राइस की बात करें तो Tecno Spark 10 4G के इस स्मार्टफोन को फिलिपींस में लॉन्च किया गया है और इसकी कीमत 90 डॉलर (लगभग 7400 रुपये) है। साथ ही इसे इस तीन कलर ऑप्शन मेटा ब्लैक, मेटा व्हाइट और मेटा ब्लू के साथ लॉन्च किया गया है ।
Tecno Spark 10 4G के स्पेसिफिकेशन
इसमें 6.6 इंच का IPS LCD HD+ डिस्प्ले दिया गया है और इसका रेजोल्यूशन 720 x 1612 पिक्सल है। इसमें 90Hz का रिफ्रेश रेट्स मिलता है। इस मोबाइल में 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। फोन को पॉवर देने के लिए इसमें MediaTek Helio G37 चिपसेट का इस्तेमाल किया है, यह फोन 8GB रैम और 128GB की इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है ।
Tecno Spark 10 4G में 5,000mAh की बैटरी दी गई है, जो 18W के चार्जर को सपोर्ट करती है। इसमें USB-C पोर्ट मिलता है। यह फोन Android 13 ओएस पर काम करता है। टेक्नो के इस हैंडसेट में बैक साइड में 50MP के प्राइमरी कैमरा के साथ डुअल कैमरा सेटअप और LED Flash लाइट दी गई है। इसमें साइड फेसिंग फिंगरप्रिंट दिया है ।