Tecno Pop 7 Pro स्मार्टफोन: टेक्नो ने भारतीय मार्केट में अपने नये स्मार्टफोन Tecno Pop 7 Pro को लॉन्च कर दिया है। 7 हजार रुपये के बजट प्राइस रेंज में आने वाले इस स्मार्टफोन में काफी दमदार फीचर्स दिए गए हैं। इस फोन में 6GB RAM और 5000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है। इसके साथ ही फोन में 12MP का रियर कैमरा दिया गया है। चलिए हम आपको Tecno Pop 7 Pro की कीमत, फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस के बारे में बताते हैं ।
Tecno Pop 7 Pro की कीमत
मोबाइल फोन की कीमत के बारे में बात करें तो Tecno Pop 7 Pro के 4GB +64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 6799 रुपये, वहीं 6GB+64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 7,299 रुपये है। जिसे आप 22 फरवरी से ई-कॉमर्स साइट Amazon से खरीद सकते है ।
Tecno Pop 7 Pro के फीचर्स
स्मार्टफोन के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस की बात की जाए तो Tecno Pop 7 Pro में 6.56 इंच की HD+ Dot Notch IPS डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 1612X720 पिक्सल, 90 प्रतिशत स्क्रीन टू बॉडी रेशियो, 20:9 स्क्रीन ऑस्पेक्ट रेशियो और 120Hz टच सैंपलिंग रेट है। डाइमेंशन की बात करें तो इस फोन की लंबाई 163.86mm, चौड़ाई 75.51mm और मोटाई 8.9mm है। कैमरा सेटअप की बात करें तो इस फोन के रियर में ƒ/2.0 अपर्चर के साथ 4 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। वहीं इसके फ्रंट में ƒ/1.85 अपर्चर केसाथ 12 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है ।
Tecno Pop 7 Pro की बैटरी
बैटरी की बात करें तो इस फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है जो कि 10W चार्जिंग को सपोर्ट करती है। ऑपेरटिंग सिस्टम के लिए यह एंड्रॉयड 12 पर बेस्ड OS HiOS 11.0 पर काम करता है। प्रोसेसर की बात की जाए तो यह फोन Helio A22 2.0 GHz क्वाड कोर पर काम करता है। सेंसर के लिए इसमें एक्सेलेरोमीटर, एंबिएंट लाइट, प्रोक्सिमिटी सेंसर और ई-कंपास सेंसर दिया गया है। कनेक्टिविटी के इस फोन में ड्यूल सिम सपोर्ट, 4G कनेक्टिविटी, 3G WCDMA, वाई फाई और ब्लूटूथ 5.0 दिया गया है। कलर ऑप्शन के लिए यह फोन Endless Black और Uyuni Blue में उपलब्ध है ।
Also Read : अब Facebook और Instagram में ब्लू टिक के लिए लगेंगे पैसे, Meta ने किया बड़ा ऐलान