जयपुर: राजस्थान की राजधानी जयपुर में आज मंगलवार को दिन दहाड़े राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी (Sukhdev Singh Gogamedi) उनके घर में गोली मारकर हत्या कर दी। गोली लगने के कारण सुखदेव सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। हालांकि उनको तत्काल मेट्रो मॉस अस्पताल ले जाया गया, लेकिन वहां उन्हें डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया गया। बताया जा रहा है कि तीन हमलावर स्कॉर्पियो में सवार होकर उनके घर आए थे और उसके बाद उनके घर में ही उनकी गोली मारकर हत्या कर दी।
सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या की सूचना कुछ ही देर में पूरे राजस्थान में आग की तरह फैल गई जिससे हड़कंप मच गया। इस वारदात के राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के कार्यकर्ताओं में उबाल आ गया। देखते ही देखते मेट्रो मॉस अस्पताल में भारी भीड़ लग गई। गोलियां सुखवीर सिंह गोगामेड़ी के सिर और सीने में मारी गई हैं।
पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी
Sukhdev Singh Gogamedi की हत्या की वारदात के बाद जयपुर शहर में कड़ी नाकेबंदी कर दी गई है। पुलिस आरोपियों की तलाश के लिए दौड़ भाग कर रही है, लेकिन अभी तक उनका कोई सुराग नहीं लग पाया है। प्रारंभिक जांच में जो बात सामने आई है उसमे बताया जा रही कि आरोपी हमलावर स्कॉर्पियो में सवार होकर आए थे, और हत्या की इस घटना को अंजाम देने के बाद किसी राहगीर की स्कूटी छीनकर फरार हो गए।
वहीं सुखदेव सिंह के समर्थकों का कहना है उनको काफी समय से धमकियां मिल रही थी। उनको यूपी समेत अन्य इलाकों से धमकियां मिली थी।वहीं पाकिस्तान से भी उनको धमकी मिली थी।लेकिन पुलिस ने कभी इस और कोई ध्यान नहीं दिया। जिसका नतीजा आज उन्हें अपनी जान गंवाकर भुगतना पड़ा है।
हत्या का CCTV वीडियो आया सामने
हत्याकांड से जुड़े कुछ वीडियो भी सामने आए हैं। पहले सीसीटीवी वीडियो में दिख रहा है कि सुखदेव सिंह गोगामेड़ी अपने घर पर सोफे पर बैठे हैं। उनके सामने तीन लोग बैठे थे। वहीं एक शख्स खड़ा था। बातचीत के दौरान ही अचानक से सामने बैठे दोनों लोगों ने पिस्टल निकालकर फायरिंग कर दी।