Border 2: सनी देओल ने गदर 2 से धमाकेदार कम बैक किया है । सनी देओल ने ये साबित कर दिया की शेर चाहे कितना भी बूढ़ा क्यों ना हो जाए वो रहता तो जंगल का राजा ही है । गदर 2 को जिस तरह से दर्शकों द्वारा प्यार मिला है, उसके बाद हर कोई डायरेक्टर/प्रोड्यूसर सनी देओल के साथ फिल्म बनाना चाहता है । लेकिन फिलहाल सनी अपनी पुरानी फिल्मों के सिक्वल बनाने में जुटे हुए है ।
गदर 2 के ब्लॉकबस्टर होने के बाद सनी देओल ने अपनी आने वाली फिल्म बॉर्डर 2 पर काम शुरू कर दिया है । बॉर्डर 2 1997 में आई फिल्म बॉर्डर का सिक्वल है । बॉर्डर फिल्म इंडिया-पाकिस्तान की जंग पर आधारित फिल्म थी जिसके लीड रोल में सनी देओल, सुनील शेट्टी, जैकी श्रॉफ और अक्षय खन्ना थे । 26 साल बाद मेकर्स बॉर्डर का सिक्वल बनाने जा रहे है । बॉर्डर फिल्म को डायरेक्टर जेपी दत्ता ने डायरेक्ट किया था । बॉर्डर 2 को जेपी दत्ता और उनकी बेटी निधि दत्ता मिलकर डायरेक्ट करेगें।
क्या होगी बॉर्डर 2 की कहानी ?
बॉर्डर (1997) फिल्म में भारत और पाकिस्तान की बॉर्डर पर हुई जंग और कैसे सिर्फ 120 सैनिकों ने पाकिस्तान की पूरी आर्मी का सामना किया इस कहानी को दिखाया गया था । बॉर्डर 2 में भी जंग की ही कहानी दिखाई जाएगी जिसमे या तो भारत पाकिस्तान से जंग करेगा या फिर चीन से ।
बॉर्डर 2 स्टार कास्ट
बॉर्डर 2 की स्टार कास्ट को लेकर आए दिन कोई ना कोई खबर आती रहती है । मेकर्स इसकी कास्टिंग में जुटे हुए है । हाल ही में यह खबर सामने आई है कि आयुष्मान खुराना ने बॉर्डर 2 में एंट्री मार ली है, इनके अलावा 2 और बड़े सितारे भी नजर आने वाले है जेडअहान शेट्टी और अम्मी विरक” | पहले तो सुनील शेट्टी खुद इस फिल्म में आने वाले थे लेकिन कुछ कारणों के चलते वो इस फिल्म मे नही दिखेंगे इस लिए सुनील शेट्टी के बेटे अहान शेट्टी को कास्ट कर लिया गया है । वहीं पंजाबी एक्टर अम्मी विरक भी बॉर्डर 2 में अहम किरदार निभाते नजर आएंगे ।