Sony ने भारतीय मार्केट में अपना नया Bravia X70L 4K LED टीवी लॉन्च कर दिया है। इसमें यूजर्स को बेस्ट मनोरंजन और देखने का अच्छा एक्सपीरियंस मिलने वाला है, क्योंकि इसमें नैरो बेजल्स और मॉर्डन डिजाइन मिलता है, Bravia X70L 4K LED टीवी को दो साइज 43 इंच और 50 इंच के ऑप्शन के साथ लॉन्च किया गया है। चलिए आपको इसकी प्राइस और फीचर्स के बारे में बताते है ।
Sony Bravia X70L 4K LED टीवी की कीमत
सोनी Bravia X70L 4K TV के 43 इंच मॉडल (KD-43X70L) की प्राइस 59,900 रुपये और 50 इंच वाले मॉडल (KD-50X70L) की कीमत 74,900 रुपये में है। इस टीवी को आप सोनी सेंटर्स, प्रमुख इलेक्ट्रॉनिक स्टोर्स और ई-कॉमर्स वेबसाइटों से खरीद सकते है ।
Sony Bravia X70L 4K LED के स्पेसिफिकेशन और फीचर्स
स्पेसिफिकेशन की बात करें तो, Sony Bravia X70L 4K Ultra-HD स्मार्ट टीवी में Netflix, Amazon Prime Video, Disney+ Hotstar, Sony LIV और YouTube सहित अन्य के लिए छह हॉटकी दी गई हैं। टीवी लेटेस्ट एंड्रॉइड बेस्ड Google TV पर रन करता है, Sony Bravia X70L टीवी AirPlay को भी सपोर्ट करता है, इसलिए आप अपने Apple डिवाइस से कुछ भी देख सकते हैं ।
कंपनी ने इस स्मार्ट टीवी को दो स्क्रीन साइज 43 इंच और 50 इंच में पेश किया है, कंपनी का दावा है कि नए टेलीविजन पर पिक्चर इंजन पूर्ण HD (1080p) और 2K (1440p) वीडियो को 4K तक बढ़ा सकता है ताकि वे बेहतर दिखें। HDR के लिए सपोर्ट भी है, जिससे यूजर्स प्रमुख स्ट्रीमिंग सर्विस से कंटेंट का आनंद ले सकते हैं। Sony Bravia X70L 4K टेलीविजन अपने डाउन-फायरिंग ट्विन स्पीकर्स पर डॉल्बी ऑडियो का यूज करता है, जो 20W का आउटपुट देते हैं ।