शिवलिंग चावल उपाय: भारतीय धार्मिक मान्यताओं के अनुसार सोमवार का दिन भगवान शिव को समर्पित है। इस दिन विधिपूर्वक भोलेनाथ जी की पूजा करने से और कुछ ज्योतिष उपाय करने से भक्तों की सारी मनोकामनाएँ पूरी हो जाती हैं। अगर आप भी शिव जी की आराधना करते हैं तो हम आपके लिए कुछ ज्योतिष उपाए लाए है जिनको करने से आपको धन और समृद्धि प्राप्त होगी।
सोमवार का दिन है भगवन भोलेनाथ को समर्पित
अपनी धार्मिक मान्यताओं में हर दिन किसी न किसी देवी-देवता को समर्पित होता है। उसी तरह सोमवार का दिन भोलेनाथ को समर्पित है। इस दिन विधिपूर्वक, सच्चे मन से भगवान शिव का नाम लेने से भक्तों के सभी कष्ट दूर हो जाते हैं भोलेनाथ उनकी हर मनोकामना को पूरा करते हैं। कहा जाता है कि भगवान शिव की कृपा जिस पर भी होती है,उस व्यक्ति के जीवन में कभी कोई कास्ट नहीं आ सकता यानी उसको कसी चीज की कमी नहीं रहती। इतना ही नहीं यदि कभी कोई परेशानी आ भी जाए तो भगवान शिव उस व्यक्ति को हर मुसीबत से निकालने की ताकत बक्शते हैं और उसे हर कठिन समय से निकाल लेते हैं।
भगवान शिव की पूजा वैसे तो प्रतिदिन की जाती है, लेकिन उन्हें प्रसन्न करने के लिए सोमवार का दिन बहुत खास माना गया है। इस दिन विधिपूर्वक शिवलिंग पर कुछ चीजें अर्पित करने से भगवान शिव प्रसन्न होकर भक्तों के सभी दुखों को हर लेते हैं। भगतों को मनोवांछित फल प्रदान करते हैं। निचे हमने ऐसे ही कुछ आसान से उपायों के बारे में बताया है जिन्हे करने से आपकी भी हर मनोकामनाएं पूरी होंगी जो इस प्रकार है।
सोमवार को करें ये उपाय :
ज्योतिष शास्त्र में चावल के कुछ उपायों के बारे में बताया गया है, जिन्हें करने से भगवान शिव की कृपा पाई जा सकती है। ऐसे में सोमवार के दिन शिवलिंग पर कच्चे चावल अर्पित करने से भक्तों की सारी मनोकामना पूरी हो जाती है। लेकिन चावल अर्पित करते समय कुछ बातों का ख्याल रखने की जरूरत है।
- ध्यान रखने वाली बात है की इनमे चावल का कोई भी दाना टूटा हुआ नहीं होना चाहिए।
- इसके अलावा, नियमित रूप से चावल के 5 दानें शिवलिंग पर अर्पित करने से व्यक्ति के जीवन में कभी भी कोई परेशानी नहीं रहती और न ही व्यक्ति को कभी पैसों की कमी का सामना करना पड़ता है।
- ज्योतिष शास्त्र के अनुसार अगर आप धन प्राप्ति की कामना करते हैं तो आपको चाहिए की हर सोमवार को शविलिंग की विधिपूर्वक पूजा करें और 11 मुट्ठी कच्चे चावल पूजा में रखें। इसके बाद एक मुट्ठी चावल शिवलिंग पर अर्पित करना चाहिए और बाकी के चावल मंदिर में किसी व्यक्ति को दान कर देना चाहिए या फिर जरूरतमंद व्यक्ति को भी दे सकते हैं। इस उपाय को लगातार 7 सोमवार तक करने पर व्यक्ति को जीवन में भोलेनाथ की कृपा से धन की प्राप्ति हो जाती है।
- ऐसी मान्यता है कि अगर नियमित रूप से शिवलिंग पर चावल के 5 दाने अर्पित किए जाएं, तो शिव जी प्रसन्न होकर भक्तों को सुख-समृद्धि का आशीर्वाद देते हैं और धन प्राप्ति के योग बनते हैं।
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. PMFBY.ORG इसकी पुष्टि नहीं करता है.)