Sarso Ka Bhav 22 August 2022 : घरेलू बाजार में इस समय तेल मिलें केवल अपनी-अपनी जरुरत के हिसाब से ही की सरसों की खरीद कर रही हैं, जबकि उत्पादक राज्यों में बकाया स्टॉक पिछले साल की तुलना में बचा हुआ है। विश्व बाजार में खाद्य तेलों की कीमतों में अभी बड़ी तेजी के आसार कम है, जिस कारण घरेलू बाजार में भी सरसों एवं इसके तेल के भाव में सीमित तेजी-मंदी बनी रहने के आसार हैं।
Aaj Ka Sarso ka bhav (22nd August 2022)
नमस्कार किसान भाइयों, क्या आपको आज का सरसों (Mustard) का भाव (Rate) पता है? यदि नही, तो आपको इस पोस्ट में हमने देश की सभी प्रमुख अनाज मंडियों में चल रहे सरसों के ताजा भावों की जानकारी मंडी अनुसार प्रदान की गई है। इस बार देश में सरसों की फसल (Mustard Crop) का बम्पर उत्पादक हुआ है। ये रहे , आज के ताज़ा सरसों के भाव…
जयपुर मंडी में सरसों का भाव 6925 रुपये/क्विंटल
दिल्ली मंडी में सरसों का भाव 6650 रुपये/क्विंटल
सुमेरपुर मंडी में सरसों का भाव 6810 (+10) रुपये/क्विंटल
धोलपुर मंडी में सरसों का भाव 6570 (+70) रुपये/क्विंटल
अलवर मंडी में सरसों का भाव 6600 रुपये/क्विंटल
गोयल कोटा मंडी में सरसों का भाव 6700 रुपये/क्विंटल
चरखी दादरी मंडी में सरसों का भाव 6550 रुपये/क्विंटल
भरतपुर मंडी में सरसों का भाव 6505+54 रुपये/क्विंटल
कामां मंडी में सरसों का भाव 6505+54 रुपये/क्विंटल
कुम्हेर मंडी में सरसों का भाव 6505+54 रुपये/क्विंटल
नदबई मंडी में सरसों का भाव 6505+54 रुपये/क्विंटल
डीग मंडी में सरसों का भाव 6505+54 रुपये/क्विंटल
नगर मंडी में सरसों का भाव 6505+54 रुपये/क्विंटल
खेरली मंडी में सरसों का भाव 6585 (+55) रुपये/क्विंटल
मोरेना कंडीशन मंडी में सरसों का भाव 6550 रुपये/क्विंटल
ग्वालियर कंडीशन मंडी में सरसों का भाव 6550 रुपये/क्विंटल
हिसार मंडी में सरसों का भाव 6100 रुपये/क्विंटल
सिवानी मंडी में सरसों का भाव 5925 रुपये/क्विंटल
रायसिंहनगर मंडी में सरसों का भाव 6200 रुपये/क्विंटल
नोहर मंडी में सरसों का भाव 6395 रुपये/क्विंटल
कोटा मंडी में सरसों का भाव 6100 रुपये/क्विंटल
गंगानगर मंडी में सरसों का भाव 6250 रुपये/क्विंटल
देवास मंडी में सरसों का भाव 6000 रुपये/क्विंटल
आगरा शमशाबाद/दिगनेर मंडी में सरसों का भाव 7400+25 रुपये/क्विंटल
अलवर सलोनी मंडी में सरसों का भाव 7375+25 रुपये/क्विंटल
कोटा सलोनी मंडी में सरसों का भाव 7375+25 रुपये/क्विंटल
जयपुर बाज़ार भाव
सरसों ऑइल कच्ची घानी 13,830/13,840+0
सरसों ऑइल एक्सपेलर 13,730/13,740+0
खल 2630/2635+5
सरसों की कुल आमदन 22 अगस्त 2022
देश में राज्यवार सरसों कुल आवक (SARSO TOTAL ARRIVAL STATEWISE) इस प्रकार से रही …
- राजस्थान 95,000 बोरी
- मध्य प्रदेश 15,000 बोरी
- उत्तर प्रदेश 45,000 बोरी
- हरियाणा+पंजाब 15,000 बोरी
- गुजरात 5,000 बोरी
- अन्य 40,000 बोरी
- कुल आवक 2,15,000 बोरी (BAG)
Conclusion:
Aaj Ka Sarso Ka Bhav 2022 : इस पोस्ट में हमने आपको दिल्ली, राजस्थान, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश व बिहार की प्रमुख कृषि उपज मंडियों में चल रहे आज के सरसों भावों की जानकारी प्रदान की ।
सरसों के उपरोक्त मंडी भाव हमने व्यापारियों व अन्य मिडिया स्त्रोत से एकत्रित किये गये है , कृपया किसी भी प्रकार का व्यापार करने से पहले मंडी समिति से भाव/प्राइस की पुष्टि अवश्य कर ले, क्योकि मंडी के भाव किसी भी वक्त बदल सकते है।
कृपया व्यापार और खरीद-फरोत अपने स्वयं के विवेक से करें । उम्मीद करते है की यह जानकारी आपके लिए उपयोगी रही होगी। धन्यवाद