सैमसंग मेंटेनेंस मोड फीचर: Samsung की तरफ से अपने यूजर्स की सिक्योरिटी को बेहतर बनाने के लिए अपने मोबाइल फोन्स में एक नया फीचर जोड़ा है, जिसका नाम सैमसंग मेंटेनेंस मोड फीचर है सबसे पहले इस फीचर को Galaxy S सीरीज के स्मार्टफोन में प्रयोग करके देखा गया था और अब इस फीचर को Android 13 पर बेस्ड OneUI 5.1 के साथ जोड़ दिया गया है। सैमसंग का जो स्मार्टफोन OneUI 5.1 के साथ अपडेट है, उसमें आपको यह फीचर मिल जाएगा। इस फीचर का इस्तेमाल करना बेहद आसान है। यह फोन में इंस्टॉल किए गए किसी भी थर्ड पार्टी ऐप को डिसेबल कर देता है ।
फोन का डेटा भी रहेगा सिक्योर
सैमसंग के फोन में आया यह नया Maintenance Mode फीचर यूजर्स के डेटा को सिक्योर रखने में मदद करता है। खास तौर पर जब यूजर्स अपने फोन को सर्विस सेंटर पर रिपेयर के लिए देते हैं, उस समय इस मोड को ऑन करने के बाद यूजर का कोई निजी डेटा ओपन नहीं होता है ।
मेंटेनेंस मोड को ऐसे करें इनेबल
- इस फीचर को इनेबल करने के लिए सैमसंग स्मार्टफोन यूजर्स सबसे पहले फोन की सेटिंग्स में जाएं ।
- इसके बाद बैटरी एंड डिवाइस केयर वाला विकल्प चुन लें और आगे बढ़ें ।
- अब यहां दिए गए Maintenance Mode वाले ऑप्शन के साथ दिए टूगल बटन को इनेबल करें ।
- इस तरह से स्मार्टफोन में मैंटेनेंस मोड फीचर इनेबल हो जाएगा ।
- इस फीचर के इनेबल होने के बाद फोन एक बार रिस्टार्ट होगा और केवल प्री-इंस्टॉल्ड ऐप्स दिखेंगे। फोन के यूजर डेटा जैसे कि कॉन्टैक्ट्स, फोटोज, वीडियोज, ऐप डेटा आदि को इस मोड में एक्सेस नहीं किया जा सकता है ।
ऐसे करें डिसेबल
- मैन्टेनेंस मोड को डिसेबल करने के लिए यूजर को एक बार फिर से सैटिंग्स में जाना होगा ।
- इसके बाद बैटरी एंड डिवाइस केयर ऑप्शन में जाकर दिए गए टूगल बटन को ऑफ करना होगा ।
- फिर फोन रिस्टार्ट होगा और यह मोड डिसेबल हो जाएगा ।