Samsung Galaxy M14 5G: सैमसंग ने अपनी M-Series का नया 5जी स्मार्टफोन Samsung Galaxy M14 5G भारत में लॉन्च कर दिया है। इसकी बिक्री भारत में आने वाली 21 अप्रैल को शुरू होने वाली है। फीचर्स की बात करें तो फोन में 6000 mAh की बड़ी बतेरी और 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा मिलने वाला है। आइये गैलेक्सी एम14 5जी की कीमत और अन्य फीचर्स के बारे में डिटेल में बात करते है ।
Samsung Galaxy M14 5G फोन की कीमत
कंपनी द्वारा सैमसंग गैलेक्सी M14 5G स्मार्टफोन को दो स्टोरेज ऑप्शन के साथ लॉन्च किया गया है। जिसमें 4GB रैम + 128GB स्टोरेज की कीमत 13,490 रुपये है, जबकि 6GB रैम + 128GB स्टोरेज वैरियंट की प्राइस 15,490 रुपये है। कलर ऑप्शन की बात करें तो Silver, Blue और Dark Blue. तीन कलर ऑप्शन मिल जाएंगे ।
Samsung Galaxy M14 5G के स्पेसिफिकेशन
Smartphone Name | Samsung Galaxy M14 5G |
Display | 6.6 Full HD + |
Refresh rate | 90 Hz |
Processor | Exynos 1330 |
Camera | 50MP + 2MP + 2MP / 13MP Selfie Camera |
Storage Option | 4GB RAM + 128GB ROM / 6GB RAM + 128GB ROM |
Battery | 6000mAh |
Charger | 25W |
सैमसंग गैलेक्सी एम14 5G फोन में 6.6 इंच का पीएलएस एलसीडी डिस्प्ले दिया गया है। जिसमें Full HD+ रिजॉल्यूशन और 90Hz पर रिफ्रेश रेट मिल जाता है। फोन 5G तकनीक के 13 5G बैंड का सपोर्ट मिलता है। प्रोसेसर की बात करें तो इसमें Exynos 1330 प्रोसेसर का उपयोग किया गया है ।
फोटोग्राफी के लिए स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। जिसमें 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा लेंस और दो 2MP मैक्रो और डेप्थ लेंस लगाए गए हैं। वहीं 13 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मौजूद है। फोन को पॉवर देने और लम्बे समय तक चलाए रखने के लिए 6000mAh की बैटरी मिलती है, जो 25W की फास्ट चार्जिंग के सपोर्ट के साथ आती है ।