सैमसंग स्मार्टफोन कंपनी जल्द ही भारतीय मार्केट में अपना नया 5जी मोबाइल फोन लॉन्च करने वाली है, जिसका नाम Samsung Galaxy F54 5G है। इस बात की जानकारी ऑफिसियल रूप से दी गई है और साथ ही स्पेसिफिकेशन का खुलासा भी हो गया है। मुख्य रूप से फीचर्स की बात करें तो यह 108MP के प्राइमरी कैमरा, 256GB इंटरनल स्टोरेज और 32MP के सेल्फी कैमरा के साथ लॉन्च हो सकता है ।
Samsung Galaxy F54 5G की कीमत
रिपोर्ट के मुताबिक Samsung Galaxy F54 5G स्मार्टफोन को दो स्टोरेज ऑप्शन 8GB RAM + 128GB ROM और 8GB RAM + 256GB स्टोरेज के साथ लॉन्च किया जाने वाला है जिसमें इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 35,999 रुपये है। वहीँ, स्मार्टफोन के शुरूआती वेरिएंट की प्राइस की कोई जानकारी नहीं मिली है ।
Samsung Galaxy F54 5G के संभावित स्पेसिफिकेशन
फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो सैमसंग गैलेक्सी एफ54 5जी में 6.7 इंच की फुल HD+ AMOLED डिस्प्ले दी जा सकती है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 13 पर बेस्ड OneUI 5 पर काम करेगा। साथ ही इस स्मार्टफोन में Samsung Exynos 1380 प्रोसेसर दिया जाएगा। स्टोरेज की बात की जाए तो इस फोन में 8GB RAM + 128GB ROM और 8GB RAM + 256GB स्टोरेज का ऑप्शन मिलेगा ।
कैमरा सेटअप की बात करें तो Samsung के Galaxy F54 5G में 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड कैमरा और 2 मेगापिक्सल का तीसरा कैमरा दिया जा सकता है। वहीं सेल्फी के लिए इस फोन में 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया जा सकता है। Galaxy F54 5G में 6,000mAh की बैटरी दी जा सकती है जो कि 25W चार्जिंग का सपोर्ट करेगी ।