Rudra The Edge Of Darkness Review In Hindi:- क्या आपने ब्रिटिश सिरीज़ “लूथर” देखी है? अगर हाँ तो आप “रुद्र” से निराश होंगे और नही तो आप ज्यादा निराश होंगे। 6 एपिसोड की यह सीरीज अपने किसी भी एपिसोड में एक सनकी व्यक्ति के सनक के अलावा कुछ नही दिखा पाती। रुद्र बने अजय देवगन एक ऐसे पुलिस ऑफिसर की भूमिका में है, जो हर अपराधी और हर घटना का साइकोलॉजिकल गेस नही एकदम सही सही आकलन करते है जो कि दर्शकों को समझ नही आएगा।

हर एपीसोड एक सनकी व्यक्ति की कहानी है जो दुर्दांत रूप से हत्या करता है लेकिन अजय देवगन मालूम नही किस दैवीय शक्ति से यह पता कर लेते है कि सामने पीठ कर चल रहा व्यक्ति एक आर्म- ऑफिसर है या सिविलियन। हत्या कर हथियार कहाँ छूपाई गई है? यह तो इतनी आसानी से पकड़ते है कि क्या कहने।
क्राइम-थ्रिल और सस्पेंस से अगर सस्पेंस ही हटा दिया जाए तो क्राइम और थ्रिल बेमतलब लगने लगता है।
इसे भी देखें :
Love Hostel Movie Review in Hindi
Gangubai Kathiawadi Movie Review in Hindi
पुष्पा से भी खतरनाक है अजीत कुमार की Valimai देखें रिव्यू
बीतें दिनों जब नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने ओटीटी प्लेटफॉर्म को अलविदा कहा तो इसकी वजह यह बताई की अब ओटीटी भी सिल्वर स्क्रीन के ढाई घण्टे वाली फिल्मो की तरह हीरो- केंद्रित हो गई है। कंटेंट इज किंग को सिनेमा में जगह दिलाने वाला ओटीटी अब एक्टर इज किंग कर रहा । यह सीरीज उनके बात की सत्यनिष्ठा पर मुहर लगाती है।
अगर ऐसा ही चलता रहा तो जल्दी ही ओटीटी प्लेटफॉर्म की कई खिड़कियां दर्शको से खाली हो जाएंगी। कलाकारी की बात करे तो अजय देवगन अपने बोलती आँखों के जादू को दुबारा पर्दे पर उतारने की कोशिश करते है, लेकिन क्राइम होने के 2 मिनट के अंदर क्रिमिनल की पहचान कर लेने की उनकी क्षमता फ़िल्म बनाने वाले ने ऐसे दिखाई है कि वो ओवरएक्टिंग लगने लगती है। उनके साथी पुलिस ऑफिसर बने अतुल कुलकर्णी, आशीष विद्यार्थी अपने रोल में जँचे है।
सीरीज को बुरी तरीके से पीटने से अगर कोई बचाता है तो वो साइको-किलर बनी राशी खन्ना है। जो कब अजय देवगन की मदद करने लगती है और क्यों करने लगती है यह समझ से परे है। अजय देवगन एक कातिल से मदद क्यों लेते है यह तो पुलिसिंग के किसी भी नैतिक मानक पर फिट नही बैठता।
अन्य साइको किलर के रूप में हेमंत खेर , केसी शंकर अपनी अच्छे एक्टिंग से जँचे है।
अजय देवगन की पत्नी बनी ईशा देओल शो-पीस बनी है जो दर्शकों में अपनी छाप छोड़ने में बुरी तरह से फैल होती है।
Rudra: The Edge Of Darkness (2022) Overview
Webseries Name | Rudra: The Edge Of Darkness (2022) |
Genre | Crime drama Psychological thriller Serial drama |
---|---|
Based on | Luther by Neil Cross |
Directed by | Rajesh Mapuskar |
Starring | Ajay Devgn Esha Deol Raashi Khanna Atul Kulkarni Ashwini Kalsekar Ashish Vidyarthi |
Country of origin | India |
Original language | Hindi |
Producer | Sameer Nair |
Production companies | BBC Studios India Applause Entertainment |
Distributor | Star India |
OTT Platform | Disney+ Hotstar |
Original release | 4 March 2022 |
IMDb RATING | 7.7/10 |
Rudra The Edge Of Darkness Review | In Hindi |
क्या यह सीरीज देखनी चाहिए?
यह सीरीज डिज़्नी+ हॉटस्टार में देखी जा सकती है। अगर आपको साइको-किल्लिंग और सुपर कॉप जँचते है तो एकबार आप देख सकते है लेकिन फ़िल्म देखकर WAAW वाली रिएक्शन आएगी इस पर संदेह है।