RRB-NTPC Exam Big Update: छात्रों की मांग पर भारतीय रेलवे ने लगाई सहमति की मुहर, अब एक ही परीक्षा से लेगा रेलवे ग्रुप डी में भर्तियां। सभी पे-स्तर पर हुई परीक्षाओ का पुनः रिजल्ट निकलेगा भारतीय रेलवे अप्रैल के पहले हप्ते।
यह उन सभी रेलवे में नौकरी करने वाले इक्षुक उम्मीदवारों के लिए खुशखबरी है कि रेलवे ने उनके अनियमितता के खिलाफ आक्रोश एवम मांगो पर नरम रुख अख़्तियार कर उनके सभी माँगो को मान लिया है।
गौरतलब है कि RRB LEVEL-1 और NTPC की परीक्षाओं में हुई अनियमियता पर उम्मीदवारों ने आंदोलन और धरना प्रदर्शन भी किया था।
RRB NTPC Exam क्या थी छात्रों की डिमांड?
- रेलवे अब ग्रुप-डी के कर्मचारी भर्ती के लिए एक ही परीक्षा का आयोजन करेगा जो कंप्यूटर के माध्यम से लिया जाएगा।
- सभी पदों के लिए नए उम्मीदवारो की संख्या जिनका चयन एनटीपीसी के दूसरे लेवल कंप्यूटर टेस्ट (CBT) के कुल रिक्तियों के लिए होना है से 20 गुना ज्यादा होगा।
- यह भर्तियां NON TECHNICAL POPULAR CATEGORY (NTPC) के 35,228 पदों के लिए ली जाएगी जिसमें चयन जूनियर क्लर्क, ट्रैन असिस्टेंट, गार्ड, स्टेशन मास्टर टाइम कीपर के पदों पर किया जाएगा।
- क्या था छात्रों का आरोप?
- उम्मीदवारों का यह आरोप था कि 7 लाख से ज्यादा आवेदनों के चयन होने के बाद भी परीक्षा में सिर्फ 3.84 लाख उम्मीदवार ही बैठे और एक ही उम्मीदवार का चयन दो अथवा दो से अधिक पदों के लिए हुआ।
- रेलवे के अनुसार जिन छात्रों ने परीक्षा क्वालीफाई की थी वो क्वालिफाइड ही रहेंगे और हर पे लेवल पर वादे के अनुसार नए चयनित उम्मीदवारों को जोड़ा जाएगा।
- रेलवे बोर्ड ने यह भी कहा कि रिवाइज्ड रिजल्ट अप्रैल माह के पहले हप्ते जारी कर दिया जाएगा और अन्य पे-लेवल के लिए होने वाले CBT की परीक्षाओं को एक समय का निर्धारण कर लिया जाएगा।
- CBT LEVEL-1 की परीक्षा सम्भवतः जुलाई 2022 में ली जाएगी।
इसे भी पढ़े :
- Indian Army Recruitment 2022: सेना में जॉब पाने का सुनहरा मौका, इतने पदों पर निकली वैकेंसी
- REET 2022: 62000 शिक्षकों की भर्ती के लिए BSER जल्द शुरू करेगा प्रक्रिया, भर्ती से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी यहाँ देखें
Join Our WhatsApp Group
Join Now