Reet 2022 Ka Result Kab Aayega : राजस्थान के लाखों अभ्यर्थियों को राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा REET Result का इंतजार हर रोज बढ़ता ही जा रहा है। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान (BSER) रीट एग्जाम 2022 का परिणाम 26 सितंबर से 10 अक्टूबर के बीच कभी भी जारी किया जा सकता है ।
राजस्थान पत्रिका में छपी खबर के मुताबिक रीट परिणाम शीघ्र जारी करने को लेकर बोर्ड की तैयारियां अंतिम चरण में चल रही हैं, बोर्ड परिणाम जारी करने से पूर्व पूरी सतर्कता बरत रहा है, ताकि परीक्षा परिणाम जारी होने बाद किसी प्रकार का कोई विवाद ना हो । इसी वजह से रिजल्ट जारी करने में समय लग रहा है ।
ऐसे करें REET 2022 Level 2 का Result चेक
अभ्यर्थी अपना परिणाम रीट परीक्षा की ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी होने के बाद देख सकेंगे। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान ने 23 से 24 जुलाई तक रीट परीक्षा आयोजित की थी, जिसमें लाखों अभ्यर्थियों ने भाग लिया था।
- REET 2022 का रिजल्ट देखने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट reetbser2022.in या rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जाएं।
- नोटिफिकेशन बॉक्स में जाकर REET Paper 1 And Paper 2 Result 2022 लिंक पर क्लिक करें।
- यहां अपनी आवेदन संख्या (पंजीकरण नंबर) व जन्मतिथि (Date of Birth) दर्ज करें।
- उसके बाद कैप्चा कोड डाले और Get Result पर क्लिक कर दें।
- रिजल्ट स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगा।
- अब इसका प्रिंट निकाल लें।
Also Read : रीट 2022 में होगा नॉर्मलाइजेशन, इन अभ्यर्थियों के बढ़ेंगे नंबर, पूरी खबर पढ़े
जनवरी 2023 को होगी रीट मेन्स परीक्षा
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से रीट का परिणाम जारी होने के बाद शिक्षक भर्ती परीक्षा होगी । परीक्षा में रीट एग्जाम में पास अभ्यर्थी शामिल हो सकेंगे । भर्ती परीक्षा राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा जनवरी 2023 में कराये जाने की उम्मीद है ।
राजस्थान के शिक्षा मंत्री डॉ बुलाकी दास कल्ला (Dr. B.D. Kalla) ने रीट मेन्स परीक्षा को लेकर जानकारी देते हुए कहा की “अध्यापक के 46500 रिक्त पदों हेतु राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा अध्यापक सीधी भर्ती प्रतियोगी परीक्षा का आयोजन माह जनवरी, 2023 में प्रस्तावित किया गया है। इसी प्रकार माध्यमिक शिक्षा विभाग द्वारा राजस्थान लोक सेवा आयोग, अजमेर, राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड जयपुर के माध्यम से विभिन्न पदों पर आयोजित भर्ती परीक्षा के तथा विभागीय पदोन्नति समिति के माध्यम से पात्र एवं चयनित आशार्थी उपलब्ध होने पर रिक्त पदों को भरा जा सकेगा।”