Realme Narzo N53 Launch Date: रियलमी स्मार्टफोन कंपनी अपनी Narzo सीरीज का नया मोबाइल फोन Realme Narzo N53 इंडिया में 18 मई को लॉन्च लॉन्च करने वाली है। जिसमें कंपनी ने एक टीजर के माध्यम से इसके डिजाइन और फीचर्स से पर्दा उठा दिया है। बता दें कि इस स्मार्टफोन में 5,000mAh की बड़ी बैटरी मिलने वाली है जो 33W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी ।
Realme Narzo N53 की भारत में कीमत
रिपोर्ट्स के मुताबिक Realme Narzo N53 को एक बजट स्मार्टफोन के रूप में लॉन्च किया जाएगा। जिसमें कम कीमत में बहुत ही आकर्षक फीचर्स मिलने वाले है। हालाँकि, कंपनी की तरफ से अभी तक इस स्मार्टफोन की कीमत के बारे में ऑफिसियल रूप से कोई घोषणा नहीं की गई है ।
Are you ready for the quickest boost-up ever with the new #realmenarzoN53?#NextGenQuickNextGenChic
Launching on 18th May, 12 PM on https://t.co/n3vAbwM2m7 & @amazonIN.
Know more: https://t.co/BTGIJwcc4c pic.twitter.com/sEjDIb1Iiv
— realme narzo India (@realmenarzoIN) May 12, 2023
Realme Narzo N53 के फीचर्स
रियलमी नार्जो एन53 में 5000mAh की बड़ी बैटरी मिलेगी जो 33W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी इसे लेकर कंपनी का दावा है कि कि डिवाइस सिर्फ 34 मिनट में 50% चार्ज हो जाएगा। फोन को गर्म होने से रोकने के लिए भी इसमें खास फीचर भी मिलने वाला है। फोन के रियर में LED फ्लैश के साथ 50MP का प्राइमरी सेंसर बताया गया है। जिसके साथ में एक अन्य कैमरा भी होगा।
The #realmenarzoN53 is so sleek with its 7.49mm Ultra Slim Design, that you might forget it’s in your pocket!#NextGenQuickNextGenChic
Know more: https://t.co/BTGIJwcc4c pic.twitter.com/Lk4ZxHVoT7
— realme narzo India (@realmenarzoIN) May 14, 2023
Realme Narzo N53 का डिजाइन
टीजर में देखने पर मोबाइल फोन के डिजाइन के बारे में कुछ बातें पता चली है, इसके पावर बटन और वॉल्यूम बटन राइट साइड में दिए गए हैं। पावर बटन के ऊपर फिंगरप्रिंट स्कैनर भी दिया गया है। फ्रंट में यह वॉटरड्रॉप नॉच डिजाइन के साथ आने वाला है। डिवाइस की मोटाई सिर्फ 7.49mm बताई गई है ।