राशन कार्ड से सदस्य का नाम कैसे हटाए: परिवार राशन कार्ड से लोग हर महीने राशन लेते हैं। आपके परिवार राशन कार्ड में जितने नाम हैं उतने ही लोगों का राशन मिलता है। ration card से आप सरकार द्वारा संचालित योजना का लाभ भी ले सकते हैं। ऐसे में कई बार हमें किसी सदस्य का नाम हटवाना पड़ता है, जैसे कि लड़की की शादी हो जाने के बाद उसका अलग राशन कार्ड बनता है तो आज हम आपको राशन कार्ड से नाम हटवाने के तरीके के बारे में बताने जा रहे है, जिससे आप घर बैठे भी ये काम कर सकते है ।
राशन कार्ड से नाम हटाने का ऑनलाइन तरीका
- सबसे पहले आपको राशन कार्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। आपको उसी राज्य की वेबसाइट पर जाना होगा जहां का आपका राशन कार्ड है ।
- सबसे पहले आपको लॉगइन करना है। फिर राशन कार्ड में बदलाव करने के विकल्प को चुनना है ।
- यहां आपको उस व्यक्ति को सेलेक्ट करना होगा जिसका नाम आपको राशन कार्ड से हटाना है। फिर उसके लिए दस्तावेज भी लगाने होंगे। आप मृत व्यक्ति का मृत्यु प्रमाण पत्र लगा सकते हैं। ऐसा करने के बाद आपको सबमिट करना होगा और नाम रिमूव कर दिया जाएगा ।
राशन कार्ड से नाम हटाने का ऑफलाइन तरीका
राशन कार्ड से सदस्य का नाम कैसे हटाए- अगर आप ऑनलाइन नहीं कर पा रहे हैं तो आप ऑफलाइन भी ये काम कर सकते हैं। आपके इसके लिए खाद्य विभाग के ऑफिस जाना होगा। यहां आपको मृत व्यक्ति की डेथ सर्टिफिकेट कॉपी देनी होगी। इसके साथ ही राशन कार्ड की भी कॉपी देनी होगी। दस्तावेज जमा करने के बाद नाम को रिमूव कर दिया जाएगा ।