RSMSSB REET Main Admit Card 2023 Release Date : राजस्थान रीट मुख्य परीक्षा के एडमिट कार्ड कल यानी शुक्रवार 17 जनवरी 2023 को जारी होंगे। अभ्यर्थी इन्हें विभाग की आधियारिक वेबसाइट recruitment.rajasthan.gov.in पर जाकर डाउनलोड कर सकेंगे।
जानकारी के लिए आपको बता दें की राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से थर्ड ग्रेड शिक्षक भर्ती परीक्षा का आयोजन दिनांक 25, 26, 27, 28 फरवरी और 1 मार्च 2023 को होगा। इस परीक्षा के जरिए राज्य में थर्ड ग्रेड शिक्षकों के 48000 पदों को भरा जाएगा। इन रिक्त पदों में 41982 पद नॉन टीएसपी और 6018 टीएसपी के हैं। 4500 पद विशेष शिक्षा के हैं। 48000 शिक्षक भर्ती की मेरिट जिलेवार नहीं बल्कि राज्य स्तर पर जारी की जाएगी।
इतने अभ्यर्थियों ने किया हैं आवेदन
अध्यापक भर्ती परीक्षा-2022 के लिए 9,64,965 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। इसमें लेवल-1 में कुल 2,12,259 और लेवल-2 में 7,52,706 अभ्यर्थी भाग्य आजमाएंगे।
इन अभ्यर्थियों में विशेष शिक्षा के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की संख्या 16,418 है।
लेवल -1 और लेवल-2 में सर्वाधिक आवेदन ओबीसी केटेगरी में है। सबसे कम एमबीसी में है।
लेवल-2 में सर्वाधिक 3.30 लाख आवेदन ओबीसी और सबसे कम 28,566 आवेदन एमबीसी केटेगरी के हैं।
इसी तरह से लेवल-1 में भी सबसे अधिक 77,770 आवेदन ओबीसी के ही है। जबकि सबसे कम 12,350 एमबीसी केटेगरी में है।
राजस्थान थर्ड ग्रेड टीचर परीक्षा शेड्यूल
राजस्थान थर्ड ग्रेड टीचर परीक्षा संबंधी महत्वपूर्ण दिशा निर्देश
- उक्त परीक्षा के अभ्यर्थी “प्रोविजनल ई- प्रवेश पत्र” बोर्ड की वेबसाइट www.rsmssb.rajasthan.gov.in से दिनांक से यथाशीघ्र डाउनलोड कर लें।
- अभ्यर्थी परीक्षा केन्द्र पर निर्धारित परीक्षा समय के 1:1/2 घण्टे पूर्व अपनी उपस्थिति दे देवें ताकि तलाशी के उपरान्त आप समय पर परीक्षा कक्ष में नियत स्थान पर बैठ सकें।
- परीक्षा प्रारम्भ होने के नियत समय से 60 मिनट पूर्व परीक्षा केन्द्र का प्रवेश द्वार बन्द कर दिया जावेगा एवं किसी भी स्थिति में परीक्षार्थी को परीक्षा केन्द्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा इसलिए परीक्षार्थी समय का विशेष ध्यान रखें।
- कोरोना (कोविड-19) वैश्विक महामारी से बचाव के लिए सामाजिक दूरी से सम्बन्धित जारी दिशा निर्देशों की आवश्यक रूप से पालना करें।
- परीक्षा केन्द्र पर परीक्षार्थी को मास्क लगा कर आना अनिवार्य है। बिना मास्क के परीक्षार्थी को प्रवेश नहीं दिया जायेगा ।
- परीक्षा केन्द्र के प्रवेश द्वार पर कोविड-19 के मध्यनजर अभ्यर्थियों के हैण्ड सेनेटाइजर / वॉश एवं तापमान माप की व्यवस्था की जा रही है, जिसमें अपेक्षित सहयोग करें।
- परीक्षा केन्द्र पर अपना प्रोविजनल ई-प्रवेश पत्र एक मूल फोटोयुक्त पहचान पत्र यथा मतदाता पहचान पत्र, आधार कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लायसेन्स आदि में से कोई एक
- उपस्थिति पत्रक पर चस्पा करने हेतु 2.5cmx2.5cm साईज के नवीनतम रंगीन फोटो (प्रत्येक परीक्षा के लिए पृथक-पृथक ) एवं
- नीले रंग की स्याही का एक पारदर्शी बाल पैन साथ लेकर आयें।
ऐसे करें राजस्थान शिक्षक भर्ती परीक्षा का एडमिट कार्ड डाउनलोड
RSMSSB REET Mains Admit Card 2023 Download
- सबसे पहले अभ्यर्थी को बोर्ड की आधिकारिक वेबसाईट www.rsmssb.rajasthan.gov.in/ पर जाना होगा ।
- यह पर अभ्यर्थी को Admit Card पर क्लिक करना होगा ।
- इसके बाद अभ्यर्थी के सामने एक न्यू विंडो ओपन होगी ।
- यहाँ पर अभ्यर्थी को RSMSSB REET Mains Admit Card 2023 पर क्लिक करना होगा ।
- इसके बाद अभ्यर्थी के सामने एक न्यू विंडो ओपन होगी ।यहाँ पर अभ्यर्थी को Get Admit Card पर क्लिक करना होगा ।
- क्लिक करने के बाद अभ्यर्थी को मांगी गई जानकारी भरनी होगी ।
- आवेदन फॉर्म नंबर, जन्म तिथि व Captcha Code ।
- सभी आवश्यक जानकारी भरने के बाद Get Admit Card पर क्लिक कर देवे ।
- अब आपके Admit Card आ जाएगा जिसे डाउनलोड कर प्रिन्ट निकाल लें ।