Pop-Cycle फोल्डेबल बाइक: आजकल इलेक्ट्रिक बाइक्स और साइकिल का क्रेज लगातार बढ़ता जा रहा है। जिससे लोगों द्वारा इन्हें ज्यादा पसंद किये जाने पर इनकी मांग भी बढने लगी है। इसलिए काफी कंपनियों द्वारा फोल्डेबल बाइक को लॉन्च किया जा रहा है। आज हम आपको ऐसी ही एक Pop-Cycle के बारे में बताने वाले है जो फोल्डेबल डिजाइन के साथ आती है। इसकी खास खूबी की बात करें तो, इसे एक तिहाई साइज तक के आकार में फोल्ड किया जा सकता है ।
Pop-Cycle फोल्डेबल बाइक की कीमत और उपलब्धता
पॉप साइकिल (Pop-Cycle) की कीमत 468 डॉलर (यानि लगभग 38,500 रुपये) तय की गई है। इसे Kickstarter कैंपेन के तहत लॉन्च किया गया है जो कि मई 2023 के अंत तक चलेगा। बाइक का लॉन्च जून 2023 के लिए निश्चित है ।
Pop-Cycle फोल्डेबल बाइक के खास फीचर्स
सबसे पहले इसके डिजाइन की बात करें तो इसका डिजाइन काफी पतला है और यह मात्र 13 किलोग्राम वजन की है। इसके पैडल और हैंडलबार भी फोल्ड हो सकने वाले डिजाइन में बनाए गए हैं। इसका रियर व्हील, सीट और ड्राइवट्रेन एक साथ जुड़े हुए हैं, और जब इसे फोल्ड किया जाता है तो ये तीनों एक साथ आगे की ओर स्लाइड कर जाते हैं। रिपोर्ट की माने तो यह भी कहा गया है कि, इस Popc-ycle फोल्डेबल बाइक को सिर्फ 4 सेकंड में फोल्ड किया जा सकता है ।
बाइक का फोल्डेबल मैकेनिज्म काफी स्मूद है। इसे आसानी से असेम्बल भी किया जा सकता है। Cycle के हैंडल और काठी को भी एडजस्टेबल डिजाइन में बनाया गया है। यानि कि सुविधा अनुसार इनकी हाइट को कम या ज्यादा किया जा सकता है। बाइक में 16 इंच के पहिए लगे हैं। इसमें डुअल स्पीड गियर सेटअप मिलता है। इसमें 7 लेवल का गियर सिस्टम दिया गया है ।