स्मार्टफोन निर्माता Poco मार्केट में अपना नया मोबाइल फोन लॉन्च करने वाली है। जिसका नाम POCO C55 है आपको बता दें कि कंपनी का नया डिवाइस 21 फरवरी को लॉन्च होने वाला है। इसे बात का ऐलान खुद कंपनी ने किया है। इसके साथ ही सोशल मीडिया पर फोन का एक टीजर भी सामने आया है। जिसमें साफ देखा जा सकता है कि कंपनी फोन में तगड़ी स्पीड प्रदान करने का वादा कर रही है। आइए नीचे आपको POCO C55 फोन की लॉन्च डेट और स्पेसिफिकेशन के बारे में डिटेल बताते हैं ।
POCO C55 कब लॉन्च होगा
रिपोर्ट्स में मिली जानकारी के मुताबिक पोको का नया POCO C55 स्मार्टफोन 21 फरवरी के दिन दोपहर 12:00 बजे लॉन्च किया जाएगा। बता दें कि इस फोन की सेल ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफार्म Flipkart पर होगी। वहीं, कीमत की बात करें तो अंदाजा लगाया जा रहा है कि यह फोन बजट price रेंज के साथ लॉन्च होगा ।
Experience Speed and Swag the way it was meant to be with the #POCOC55.
Dropping on 21st Feb at 12 noon on @flipkart. pic.twitter.com/6AQDOaZxSc
— POCO India (@IndiaPOCO) February 17, 2023
POCO C55 के फीचर्स
स्पेसिफिकेशन और फीचर्स बताने से पहले आपको बता दें कि POCO C55 फोन Redmi 12C का रिब्रांडेड वर्जन हो सकता है। यानी POCO C55 फोन में 12C फोन की तरह ही स्पेसिफिकेशन मिलने वाले हैं। अगर Redmi 12C फोन की बात करें तो इस स्मार्ट फोन में 6.71 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। जिसमें 1650 × 720 का पिक्सेल रिजॉल्यूशन, बढ़िया रिफ्रेश रेट और 500निट्स ब्राइटनेस मिल जाती है ।
प्रोसेसर की बात करें तो Redmi 12C स्मार्टफोन में MediaTek Helio G85 चिपसेट उपयोग हुआ है। बैटरी के मामले में डिवाइस 5000 एमएएच की बैटरी से लैस है। स्टोरेज के मामले में फोन में 6GB तक रैम +128GB तक इंटरनल स्टोरेज मिलता है। ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो स्मार्टफोन एंड्रॉयड 13 पर रन करता है ।
कैमरा फीचर्स की बात करें तो Redmi 12C डिवाइस में डुअल रियर कैमरा सेटअप मौजूद है। जिसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा लेंस और एक AI लेंस दिया गया है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा लेंस आता है ।
Also Read : iQOO 9 Pro 5G पर 5000 रुपये का Discount, हाथ से न जाने दें यह मौका