Poco C55 फ्लिपकार्ट सेल: पोको स्मार्टफोन कंपनी में अपने लेटेस्ट बजट मोबाइल फोन को कुछ दिनों पहले ही लॉन्च किया था और इसकी पहली सेल आज यानि 28 फरवरी 12 बजे से शुरू होने वाली है। जिसके दौरान flipkart सेल में Poco C55 पर काफी बढ़िया ऑफर दिए जा रहे है अगर आप भी मोबाइल फोन को खरीदना चाहते है तो आइए आपको पोको सी55 की भारत में कीमत, फ्लिपकार्ट ऑफर्स और फीचर्स के बारे में जानकारी देते हैं ।
Poco C55 की भारत में कीमत
इस डिवाइस के तीन कलर वेरिएंट्स हैं, फॉरेस्ट ग्रीन, पावर ब्लैक और कूल ब्लू। इस पोको मोबाइल के 4 जीबी रैम के साथ 64 जीबी वेरिएंट का दाम 9,499 रुपये है और 6 जीबी रैम/128 जीबी स्टोरेज वाले मॉडल की प्राइस 10,999 रुपये है ।
Poco C55 फ्लिपकार्ट ऑफर्स
पोको सी55 को खरीदते समय PNB क्रेडिट कार्ड या फिर किसी भी क्रेडिट या डेबिट कार्ड के जरिए भुगतान करते हैं तो 10 प्रतिशत (1000 रुपये तक) का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक कार्ड पर 5 फीसदी कैशबैक दिया जा रहा है। इसी के साथ 1834 रुपये प्रतिमाह की शुरुआती बिना ब्याज वाली ईएमआई की सुविधा भी मिलती है ।
इसके अलावा अगर आप EMI ऑप्शन चाहते हैं तो इस डिवाइस को 387 रुपये प्रतिमाह की शुरुआती ईएमआई के साथ भी खरीद सकते हैं, लेकिन ये फायदा बैंक ऑफ बड़ौदा के 36 महीने की ईएमआई वाले ऑप्शन के साथ मिल रहा है ।
Poco C55 के स्पेसिफिकेशन और फीचर्स
इस स्मार्टफोन में 60 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ फोन में 6.71 इंच की एचडी प्लस एलसीडी डिस्प्ले है जो 120 हर्ट्ज टच सैंपलिंग रेट और 534 निट्स पीक ब्राइटनेस ऑफर करती है। पोको सी55 में स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए मीडियाटेक हीलियो जी85 चिपसेट के साथ 6 जीबी तक रैम और 64 जीबी तक की स्टोरेज है। माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से स्टोरेज को 1 टीबी तक बढ़ाया जा सकता है ।
बैक पैनल पर 50MP प्राइमरी सेंसर, साथ में 2MP डेप्थ सेंसर दिया गया है। फ्रंट में 5MP का सेल्फी कैमरा सेंसर भी मौजूद है। 5000 एमएएच की बैटरी फोन में जान फूंकने का काम करती है जो 10 वॉट चार्ज सपोर्ट करती है। फोन में माइक्रो-यूएसबी पोर्ट, जीपीएस, वाई-फाई, 4जी और ब्लूटूथ वर्जन 5.1 जैसे फीचर्स दिए गए हैं। सिक्योरिटी के लिए फोन के पिछले हिस्से में फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है ।
यह भी पढ़ें : Instagram पर Reels वायरल करने के लिए इन स्टेप्स को करें फॉलो, Tips & tricks