पोको ने अपना नया बजट मोबाइल फोन POCO C51 भारत में लॉन्च कर दिया है। इस स्मार्टफोन को POCO C50 के अपग्रेडेड मॉडल के रूप में लॉन्च किया गया है। इसके कुछ खास फीचर्स की बात करे तो इसमें 5000 mAh की बड़ी बैटरी मिलती है, इसके अलावा MediaTek Helio G36 प्रोसेसर और 3GB की वर्चुअल रैम का सपोर्ट मिलता है। चलिए Poco C51 मोबाइल फोन कीमत और अन्य स्पेसिफिकेशन के बारे में विस्तार से बात करते है ।
Poco C51 मोबाइल फोन की भारत में कीमत
पोको C51 को एक ही स्टोरेज वेरिएंट ऑप्शन 4GB RAM + 64GB स्टोरेज में लॉन्च किया गया है, जिसकी कीमत 9,999 रुपये है। इस फोन को ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart से खरीदा जा सकता है। इस फोन की पहली से 10 अप्रैल को दोपहर 12 बजे से शुरू होगी। इस सेल दौरान फोन को सिर्फ 7,799 रुपये में खरीदा जा सकेगा। यह फोन दो कलर ऑप्शन- Power Black और Royale Blue में आता है।
Poco C51 के स्पेसिफिकेशन और फीचर्स
इस मोबाइल फोन में वाटरड्रॉप नॉच के साथ 6.52 इंच का HD+ डिस्प्ले मिलती है। डिस्प्ले का रेजलूशन 60Hz है, जबकि यह 120Hz टच सैम्पलिंग रेट को सपोर्ट करता है। इस स्मार्टफोन में MediaTek Helio G36 प्रोसेसर दिया गया है ।
फोन में 4GB रैम और 64 GB की इंटरनल स्टोरेज के साथ 3GB की वर्चुअल RAM का सपोर्ट भी मिलता है, जिससे फोन की RAM को बढ़ाकर 7GB तक किया जा सकता है। बैटरी की बात करें तो पोको के इस बजट फोन में 5000mAh की बैटरी मिलती है, जिसके साथ 10W माइक्रोयूएसबी चार्जिंग फीचर मिलता है ।
यह स्मार्टफोन लेटेस्ट Android 13 Go एडिशन पर काम करता है, जो MIUI कस्टमाइज्ड स्कीन के साथ आता है। POCO C51 के बैक में डुअल कैमरा और LED फ्लैश मिलता है। फोन का प्राइमरी कैमरा 8MP का है, जिसके साथ एक AI कैमरा मिलेगा। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 5MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है ।