Paytm holi bash offer: पेटीएम की तरफ से हमेशा त्योहार के मौके पर अनेक ऑफर लॉन्च किये जाते है और इस बार paytm ने होली को खास बनाने के लिए अपने यूजर्स के लिए एक खास ऑफर लॉन्च किया है, जिसका नाम Paytm Holi Bash offer है। इस ऑफर में यूजर्स को 14,000 कैशबैक प्वाइंट जीतने का मौका मिलने वाला है। यह स्पेशल होली ऑफर 11 मार्च तक live रहने वाला है ।
11 मार्च तक चलेगा holi bash offer
Paytm Holi Bash ऑफर 11 मार्च तक चलने वाला है। इस दौरान यूजर्स जब पेटीएम ऐप से ऑनलाइन और ऑफलाइन स्टोर पर पेमेंट करेंगे, तो तब उन्हें कैशबैक मिलेगा। इसके अलावा, यूजर्स को पेटीएम वॉलेट में मनी ऐड करने, ट्रांसफर करने, मोबाइल रिचार्ज और बिल का भुगतान करने पर भी प्वाइंट प्राप्त कर सकेंगे ।
यूजर्स के पास 14 हजार कैशबैक प्वाइंट जीतने का मौका
मोबाइल ऐप पेटीएम ने होली के अवसर पर 9 फेस्टिव कार्ड को लॉन्च किया है। इसमें Holi Splash और सेलिब्रेशन कार्ड्स शामिल हैं। इन सभी कार्ड्स को जमा करने पर यूजर्स 14 हजार तक के पेटीएम कैशबैक प्वाइंट कमा सकेंगे ।
Paytm Holi Bash कार्ड कैसे कलेक्ट करें?
- कार्ड कलेक्ट करने के लिए पेटीएम ऐप में जाएं ।
- अब ऑनलाइन पेमेंट करें ।
- इसके बाद आपको Paytm CashBack offer सेक्शन दिखाई देगा, उसपर ok करें ।
- अब नीचे आपको Play & Win up to 14,000 Cashback Points बैनर दिखाई देगा, उसपर ok करें ।
- यहां से यूजर्स 9 कार्ड को कलेक्ट कर सकेंगे और रिडीम कर पाएंगे ।