OPPO A1x 5G स्मार्टफोन: ओप्पो स्मार्टफोन कंपनी ने अपनी A सीरीज के न्यू एंट्री-लेवल 5G स्मार्टफोन OPPO A1x घरेलू बाजार में लॉन्च कर दिया है। मुख्य खूबियों की बात करें, तो ओप्पो के इस नए 5G स्मार्टफोन के रियर साइड में 2 कैमरे दिए गए हैं। इसके अलावा, मोबाइल फोन में Dimensity 700 चिपसेट और 5000mAh की बैटरी मिलती है। चलिए आपको इस मोबाइल फोन की कीमत और स्पेसिफिकेशन के बारे में बताते है।
OPPO A1x 5G की कीमत
OPPO A1x की कीमत की बात करें तो इसे दो स्टोरेज ऑप्शन 6GB RAM + 1285GB ROM और 8GB RAM + 128GB ROM के साथ लॉन्च किया गया है जिनकी प्राइस क्रमश: 1,399 चीनी युआन (लगभग 16,694 रुपये) और 1,599 चीनी युआन (लगभग 19,081 रुपये) है। इसे Black और Blue कलर में खरीदा जा सकता है।
ओप्पो A1x के स्पेसिफिकेशन
ओप्पो के लेटेस्ट स्मार्टफोन में 6.56 इंच का HD+ LCD डिस्प्ले मिलता है। इसके रेजलूशन 1612 x 720 पिक्सल और रिफ्रेश रेट 90Hz है। इसका कलर गेमट 100 प्रतिशत है। इसमें पावर के लिए MediaTek Dimensity 700 प्रोसेसर, LPDDR4x RAM और UFS 2.2 स्टोरेज दी गई है, जिसे एक्सटेंड किया जा सकता है। वहीं, यह डिवाइस Android 12 बेस्ड ColorOS 12 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।
फोटो खींचने के लिए OPPO A1x में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें पहला 13MP का वाइड एंगल लेंस और दूसरा 2MP का डेप्थ सेंसर मौजूद है। जबकि सेल्फी के लिए 8MP का कैमरा मिलता है। OPPO A1x में 5000mAh की बैटरी दी गई है, जिसे 10W फास्ट चार्जिंग की सहायता से चार्ज किया जा सकता है।