OnePlus कंपनी ने अपनी Y1S सीरीज का नया स्मार्ट टीवी भारतीय मार्केट में लॉन्च कर दिया है, जिसका नाम OnePlus TV Y1S 40 Inch स्मार्ट टीवी है। इससे पहले इस स्मार्ट एंड्राइड टीवी को 32 Inch और 43 Inch के ऑप्शन के साथ लॉन्च किया गया था। इस नए स्मार्ट टीवी के फीचर्स की बात करे तो, इसमें Full HD डिस्प्ले के साथ HDR10 और HDR10+ का सपोर्ट मिलता है। आइये टीवी की कीमत और अन्य स्पेसिफिकेशन के बारे में बात करते है ।
OnePlus TV Y1S स्मार्ट टीवी की कीमत
वनप्लस के नए 40 इंच OnePlus TV Y1S टीवी को भारत में 21,999 रुपये में पेश किया गया है। अगर आप इसे खरीदना चाहते हैं तो वनप्लस ऑनलाइन स्टोर, Amazon और Flipkart प्लेटफॉर्म पर खरीद सकेंगे। इसके अलावा टीवी की first sale आने वाले 14 अप्रैल से शुरू होगी ।
OnePlus TV Y1S एंड्राइड टीवी के स्पेसिफिकेशन
इस स्मार्ट टीवी में HDR10 और HDR10+ का सपोर्ट मिलता है। बेस्ट ऑडियो के लिए डॉल्बी ऑडियो सपोर्ट के साथ 20W स्पीकर सेटअप दिए गए हैं। OnePlus TV Y1S में कंपनी ने चार कॉर्टेक्स ए55 कोर और माली G32 MP2 GPU के साथ मीडियाटेक MT9216 क्वाड-कोर प्रोसेसर उपयोग किया है। स्टोरेज के मामले में स्मार्ट टीवी में 1GB रैम +8GB इंटरनल स्टोरेज मिलता है ।
स्मार्ट टीवी एंड्रॉइड 11 के साथ ऑक्सीजनप्ले 2.0 पर रन करता है। यूजर्स ऑक्सीजनप्ले 2.0 की मदद से 230 से ज्यादा लाइव चैनल और न्यूज सहित स्पोर्ट्स कंटेंट देख सकते हैं। यूजर्स नए OnePlus TV में वनप्लस बड्स या वनप्लस वॉच को कनेक्ट कर सकते हैं। इसके साथ ही स्मार्टफोन भी वनप्लस कनेक्ट 2.0 तकनीक की मदद से कनेक्ट हो जाता है। अन्य फीचर्स की बात करें तो इसमें नेटफ्लिक्स, प्राइम वीडियो, गूगल असिस्टेंट हॉटकी, ब्लूटूथ रिमोट जैसी सुविधाएं मिलती है ।