वन प्लस ने अपनी OnePlus Pad टैबलेट को फरवरी 2023 में भारत में लॉन्च किया था। लॉन्च के समय कंपनी ने इसकी कीमत और सेल के बारे में कोई जानकारी नहीं दी थी। लेकिन अब इन सब का खुलासा किया जा चूका है। बता दें कि OnePlus Pad की बिक्री 2 मई से शुरू होने वाली है और अभी के लिए इस सिर्फ प्री बुक किया जा सकता है। आइये आपको कंपनी के द्वारा शेयर की गई कीमत और डिस्काउंट ऑफर्स की जानकारी के बारे में डिटेल में बताते है ।
OnePlus Pad की कीमत और ऑफर्स
भारत में वनप्लस पैड को दो स्टोरेज ऑप्शन के साथ लॉन्च किया गया है। जिसमें 8GB रैम + 128GB स्टोरेज वैरियंट की कीमत 37,999 रुपये है। वहीं टॉप 12GB रैम + 256GB इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट की प्राइस 39,999 रुपये है। डिवाइस को केवल हेलो ग्रीन कलर में पेश किया गया है
ऑफर्स और सेल की बात करें तो भारत में OnePlus Pad टैबलेट 28 अप्रैल को दोपहर 12 बजे से प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध होगा। वहीं, डिवाइस की सेल 2 मई से शुरू होगी। यूजर्स ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड, EMI और नेटबैंकिंग के जरिए 2,000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट भी मिलेगा ।
OnePlus Pad के स्पेसिफिकेशन
वनप्लस पैड में 11.61 इंच का एलसीडी डिस्प्ले दिया गया है, जिसमें 2800 x 2000 का पिक्सल रिजॉल्यूशन, 144Hz रिफ्रेश रेट, 500 निट्स ब्राइटनेस, 7:5 आस्पेक्ट रेशियो, एचडीआर 10+ और डॉल्बी विजन सपोर्ट मिल जाता है।
टैबलेट में कंपनी ने ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डायमेंसिटी 9000 प्रोसेसर दिया है। स्टोरेज के मामले में 12GB LPDDR5 रैम और 256GB UFS 3.1 इंटरनल स्टोरेज मिलता है। डिवाइस एंड्रॉइड 13 आधारित ऑक्सीजनओएस 13.1 पर रन करता है।
OnePlus Pad में रियर पैनल पर 13MP का कैमरा है, जबकि सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 8MP का कैमरा फ्रंट कैमरा दिया गया है बता दें कि रियर कैमरा 30 एफपीएस पर 4K वीडियो रिकॉर्ड कर सकता है, साथ ही इसमें ईआईएस सपोर्ट मिलता है। बैटरी के मामले में डिवाइस में तगड़ी 9,510mAh बैटरी, 67W SUPERVOOC फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ दी गई है। कंपनी का दावा है कि टैब 60 मिनट में करीब 90 प्रतिशत चार्ज हो सकता है।