OnePlus Nord Buds 2: स्मार्टफोन निर्माता कंपनी OnePlus ने अपने नए TWS ईयर बड्स वनप्लस नॉर्ड बड्स 2 को लॉन्च कर दिया हैं। इन ईयर बड्स के मुख्य फीचर्स की बात करें तो इनमें यूजर्स को 12.4MM ड्राइवर, बेहतर ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, लंबा बैटरी बैकअप और एक्टिव नॉइस कैंसिलेशन तकनीक जैसे अन्य कई फीचर्स मिलते हैं। आइये अब आपको वनप्लस नॉर्ड बड्स 2 की कीमत और अन्य खास स्पेसिफिकेशन के बारे में विस्तार से बताते है ।
OnePlus Nord Buds 2 की कीमत और डिस्काउंट
प्राइस की बात करें तो OnePlus Nord Buds 2 को भारत में 2,999 रुपये की कीमत में लॉन्च किया गया है। इसमें यूजर्स को lightning white और thunder gray. दो कलर ऑप्शन मिल जाएंगे। इनकी सेल ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Flipkart, Amazon, OnePlus.in और अन्य ऑफलाइन स्टोर पर 11 अप्रैल से शुरू होगी। वहीं, यूजर्स ICICI बैंक कार्ड पर 200 रुपये का डिस्काउंट भी ले सकेंगे।
OnePlus Nord Buds 2 के स्पेसिफिकेशन
कंपनी ने वनप्लस नॉर्ड बड्स 2 को 12.4MM के टाइटेनियम ड्राइवर सेटअप के साथ लॉन्च किया है। बड्स में वायरलेस कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ 5.3 तकनीक मिलती है। बैटरी के मामले में नॉर्ड बड्स 2 एक्टिव नॉइस कैंसिलेशन तकनीक के साथ 5 घंटे का प्लेबैक और एएनसी के बिना 7 घंटे का बैकअप देता है और इसमें फास्ट चार्जिंग मिलती है। जिसकी मदद से केवल 10 मिनट के चार्ज पर 5 घंटे तक का प्लेबैक मिल सकता है।
नॉर्ड बड्स 2 IP55 रेटिंग के साथ आते हैं। फास्ट-पेयरिंग के लिए ईयरबड्स OnePlius Fast Pair और 94ms की लो लेटेंसी के साथ लॉन्च हुए हैं। इसके साथ ही हर ईयरबड में कॉल और म्यूजिक प्लेबैक कंट्रोल के लिए टच इंटरेक्शन सपोर्ट मौजूद है।
वनप्लस नॉर्ड बड्स 2 में डिवाइस शिफ्टिंग फंक्शन भी दिया गया है। इसके अलावा बड्स में डॉल्बी एटमॉस सपोर्ट, डायराक ट्यूनर, साउंड मास्टर इक्वलाइजर मिलता है। वहीं, नॉर्ड बड्स 2 HeyMelody ऐप से कनेक्ट किए जा सकते हैं।