OnePlus 10R 5G: वनप्लस कंपनी ने अपने पिछले साल लॉन्च हुए OnePlus 10R स्मार्टफोन की कीमत में एक बार फिर कटौती कर दी गई है। बता दें कि इस बार इस डिवाइस की कीमत 3 हजार रुपये कम कर दी गई है। अगर आप भी इस फोन फोन को खरीदने का मन बना रहे है तो इससे बेहतर मौका और नहीं हो सकता है, क्योंकि पिछली बार भी इस फोन की प्राइस में से 4000 रुपये कम किये गये थे और इस बार की कटौती को मिलाकर कंपनी ने कुल 7 हजार रुपये कम कर दिए है ।
OnePlus 10R की कीमत
वनप्लस 10आर 5जी को 8GB रैम +128GB स्टोरेज वेरिएंट को 38,999 रुपये (80W), 12GB रैम +256GB स्टोरेज वेरिएंट को 42,999 रुपये (80W) और 12GB रैम +256GB स्टोरेज वेरिएंट को 43,999 रुपये (150W) में लॉन्च किया गया था। अब इस वनप्लस मोबाइल फोन की कीमत में 3 हजार की कटौती की गई है जिसके बाद इस मॉडल को क्रमश: 31,999 रुपये, 35,999 रुपये और 36,999 रुपये में खरीदा जा सकता है ।
OnePlus 10R स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन
इस 5जी मोबाइल फोन में 120 हर्ट्ज तक डायनामिक रिफ्रेश रेट के साथ फोन में 6.7 इंच की फुल एचडी प्लस (1080×2412 पिक्सल) डिस्प्ले मिलती है। स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए वनप्लस 10आर में ऑक्टा कोर मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8100 मैक्स प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है ।
कैमरा फीचर की बात करें तो फोन के रियर में तीन कैमरे दिए गए हैं, जिसमें 50MP का Sony IMX766 प्राइमरी सेंसर, 8MP Sony IMX355 अल्ट्रा वाइड एंगल सेंसर और 2MP मैक्रो कैमरा मिलेगा। इसके साथ ही 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सेल्फी के लिए दिया गया है ।
OnePlus 10R 5G स्मार्टफोन का सबसे बड़ा वेरिएंट 150W सुपरवूक चार्ज सपोर्ट के साथ आता है जिसमें 4500 एमएएच की बैटरी है, इसमें कंपनी का दावा है कि फोन की बैटरी 3 मिनट में 30 फीसदी तक चार्ज हो जाती है। 80 वॉट फास्ट सपोर्ट वाले वेरिएंट में 5000 एमएएच की बैटरी है जो 32 मिनट में फुल चार्ज हो जाती है ।