कंपनी ने Nothing Ear (2) TWS ईयरबड्स को भारत में लॉन्च किया गया है। फीचर्स की बात करें तो इसमें बहुत से नए फीचर्स जोड़े गये हैं जैसे- हाई रेजलूशन ऑडियो सर्टिफिकेशन, पर्सनल साउंड प्रोफाइल्स, वायरलेस चार्जिंग के साथ अन्य कई फीचर्स मिलते हैं। आइए नथिंग के नये Ear (2) ईयरबड्स की कीमत और स्पेसिफिकेशन के बारे में जानते है ।
Nothing Ear (2) कीमत और उपलब्धता
आपको बता दें, Nothing Ear (2) को भारत के साथ-साथ ग्लोबल मार्केट में भी पेश किया गया है। इसकी ग्लोबल प्राइस 129 यूरो या 149 डॉलर है। वहीं, भारत में यह TWS ईयरबड्स 9,999 रुपये की कीमत में मिलेगा। इसे ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart के साथ-साथ अन्य रिटेल स्टोर्स के खरीदा जा सकता है। इस ईयरबड्स की पहली सेल 28 मार्च को दिन के 12 बजे आयोजित की जाएगी ।
Nothing Ear (2) के फीचर्स
ईयरबड्स के फीचर्स की बात करें तो नथिंग Ear (2) में पर्सनल साउंड प्रोफाइल दिया गया है, जिससे यूजर्स अपने हिसाब से अपनी साउंड प्रोफाइल सेट कर सकते हैं और ऑप्टिमल साउंड क्वालिटी को एक्सपीरियंस कर सकते हैं। नथिंग Ear (2) में कस्टम 11.6mm का ऑडियो ड्राइवर दिया गया है, जो पावरफुल बेस और क्रिस्टल क्लियर साउंड को सपोर्ट करता है। ब्रांड का दावा है कि इसका यूनिक डुअल चेम्बर डिजाइन स्मूद एयरफ्लो के साथ ओवरऑल साउंड क्वालिटी को इंप्रूल कर देता है। इसमें नथिंग ने डुअल कनेक्शन, क्लियर वॉइस टेक्नोलॉजी, पर्सनलाइज्ड एक्टिव नॉइज कैंसिलेशन (ANC) जैसे फीचर्स दिए हैं ।
बैटरी बैकअप की बात करे तो इसे एक बार फुल चार्ज करने पर 36 घंटे तक का म्यूजिक प्लेबैक मिलता है। यह वायर्ड के साथ-साथ 2.5W वायरलेस चार्जिंग फीचर को भी सपोर्ट करता है। इसके अलावा नथिंग Ear (2) IP54 की रेटिंग मिलती है। इसका केस भी IP55 रेटेड है। इसे नथिंग X ऐप के जरिए पर्सनलाइज्ड किया जा सकता है ।