Nokia C22: मोबाइल निर्माता कंपनी Nokia ने भारत में आज एक बजट रेंज का नया स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। जिसका नाम Nokia C22 है। खूबियों की बात करें तो, इस डिवाइस में यूजर्स को 6GB तक की रैम, 5000mAh की बड़ी बैटरी भी मिलती है। आइए आपको Nokia C22 स्मार्टफोन के सभी फीचर्स और कीमत की डिटेल के बारे में बताते हैं ।
Nokia C22 स्मार्टफोन की कीमत
कंपनी ने Nokia C22 स्मार्टफोन को दो स्टोरेज वेरिएंट में इंडियन मार्केट में पेश किया है। जिसमें 2GB रैम + 64GB स्टोरेज ऑप्शन की शुरुआती कीमत 7,999 रुपये है जबकि 4GB रैम + 64GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 8,499 है। कलर ऑप्शन की बात करें तो डिवाइस के लिए यूजर्स को चारकोल, सेंड और पर्पल जैसे तीन कलर ऑप्शन मिल जाएंगे ।
Nokia C22 के स्पेसिफिकेशन और फीचर्स
फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की बात करें तो Nokia C22 डिवाइस में 6.5 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले दिया है। जिसमें 20:9 आस्पेक्ट रेश्यो, 1600 x 720 पिक्सल रिजॉल्यूशन मिल जाता है। डिस्प्ले की सुरक्षा के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास का प्रोटेक्शन भी दिया गया है ।
पॉवर देने के लिए स्मार्टफोन 1.6Ghz क्लॉक स्पीड वाला Unisoc SC9863A प्रोसेसर लगाया गया है। स्टोरेज के मामले में डिवाइस में 4GB तक रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज मिलता है, जबकि डिवाइस 2GB वर्चुअल रैम सपोर्ट भी मिलता है। जिससे फोन की रैम को 6GB तक बढ़ाया जा सकता है ।
कैमरा फीचर्स की बात करें तो डिवाइस के बैक पैनल पर 13 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस मिलता है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है ।
बैटरी की बात करें तो Nokia C22 मोबाइल फोन में 5000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है जो 10W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो डिवाइस एंड्राइड 13 गो एडिशन पर रन करता है ।