नोकिया के नए स्मार्टफोन Nokia C12 की बिक्री भारत में शुरू हो गई है। जिसे कंपनी की ऑफिसियल वेबसाइट के साथ साथ अमेजन से भी खरीदा जा सकता है। मोबाइल फोन की शुरूआती कीमत 5,999 रुपये रखी गई है। जिसे ऑफर के चलते और भी कम प्राइस में खरीदा जा सकता है। चलिए आपको फोन के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के बारे में विस्तार से जानकारी देते है ।
Nokia C12 की कीमत और ऑफर
ऑफर के चलते Nokia C12 स्मार्टफोन 5,999 रुपये की कीमत पर बिक रहा है। इस कीमत में 2GB RAM और 64GB स्टोरेज वेरिएंट मिलता है। अन्य ऑफर की बात करें तो स्मार्टफोन पर 5,650 रुपये का एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है। इतना ही नहीं 253 रुपये की No cost EMI मिल रही है। Union और HSBC बैंक के डेबिट कार्ड से पेमेंट करने पर 250 रुपये का डिस्काउंट भी दिया जा रहा है ।
Nokia C12 के स्पेसिफिकेशन
इस स्मार्टफोन में 6.3 इंच की HD प्लस डिस्प्ले मिलती है। इसका रेजलूशन 720×1600 पिक्सल है। इसके अलावा फोन को पावर के लिए Octa-Core Unisoc प्रोसेसर, 2GB RAM के साथ 2GB वर्चुअल रैम और 64GB की इंटरनल स्टोरेज मिलती है, जिसे माइक्रो एसडी कार्ड की सहायता से बढ़ाया भी जा सकता है। Also read : IQOO Z7 5G स्मार्टफोन 21 मार्च को होगा लॉन्च, कंपनी ने कीमत का किया खुलासा
नोकिया सी12 स्मार्टफोन के पीछे की साइड में 8MP का कैमरा मिलता है, जबकि सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 5MP का कैमरा दिया गया है। वहीं, यह मोबाइल फोन Android 12 गो एडिशन पर काम करता है ।
बैटरी की बात करें तो फोन में 3000mAh की बैटरी मिलती है। कनेक्टिविटी के लिए मोबाइल में डुअल सिम, वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट जैसे फीचर दिए गए हैं। यह स्मार्टफोन तीन कलर ऑप्शन Dark Cyan, Charcoal और Light Mint में उपलब्ध है ।
यह भी पढ़ें : iQOO 9 5G पर 5000 रुपये का डिस्काउंट, जाने फोन की कीमत और ऑफर के बारे में