स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Nokia ने अपने ब्रांड न्यू स्मार्टफोन Nokia C12 Pro को भारतीय मार्केट में लॉन्च कर दिया है। यह कंपनी का बजट मोबाइल फोन है जिसमें यूजर्स को बेहतरीन परफोर्मेंस मिलने वाली है फीचर्स की बात करें तो इस स्मार्टफोन में 2GB वर्चुअल रैम का सपोर्ट भी मिलने वाला है। साथ ही OS के रूप में एंड्राइड 12 गो एडिशन पर काम करेगा है। आइए आपको Nokia C12 Pro स्मार्टफोन की कीमत सभी फीचर्स के बारे में डिटेल में बताते हैं ।
Nokia C12 Pro का प्राइस
कंपनी ने इस स्मार्टफोन को दो स्टोरेज वैरियंट में लॉन्च किया है। जिसमें 2GB रैम +64GB स्टोरेज वैरियंट की कीमत 6,999 रुपये रखी गई है। जबकि 3GB रैम + 64GB स्टोरेज मॉडल 7,499 रुपये का है। दोनों ही मॉडल में यूजर्स को 2GB का वर्चुअल रैम सपोर्ट माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए मिलेगा। यूजर्स को स्मार्टफोन के लिए Light Mint, Charcoal और Dark Cyan जैसे तीन कलर ऑप्शन मिल जाएंगे ।
Nokia C12 Pro के स्पेसिफिकेशंस
इस फोन में 6.3 इंच का आईपीएस एलसीडी एचडी प्लस रिजॉल्यूशन वाला डिस्प्ले दिया गया है। डिस्प्ले पर सामान्य 60Hz रिफ्रेश रेट मिल जाता है। फोन में यूजर्स को ऑक्टा कोर प्रोसेसर की पेशकश की गई है। हालांकि कंपनी ने फिलहाल प्रोसेसर के नाम का ऐलान नहीं किया है। स्टोरेज के मामले में डिवाइस में 3GB तक रैम और 64GB तक स्टोरेज दिया गया है। वहीं, स्टोरेज को बढ़ाने के लिए माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट भी मौजूद है ।
Nokia C12 Pro स्मार्टफोन में फ्रंट और रियर पैनल पर सिंगल कैमरा लगाया गया है। जिसमें पीछे की तरफ 8 मेगापिक्सल और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है। कैमरा में यूजर्स को नाइट और पोर्ट्रेट मोड की सुविधा मिल जाती है। बैटरी की बात करें तो फिलहाल बैटरी की इंफॉर्मेशन भी सामने नहीं आई है। ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो डिवाइस एंड्राइड 12 गो एडिशन पर रन करता है। इसके अलावा कंपनी स्मार्टफोन के लिए 2 साल के सिक्योरिटी अपडेट्स भी दे रही है। यही नहीं स्मार्टफोन पर 2 साल तक रिप्लेसमेंट वारंटी भी मिलेगी ।