Noise ColorFit Icon 3 स्मार्टवॉच: Noise कंपनी ने भारत में अपनी एक नई Smart Watch भारत में लॉन्च कर दी है, जिसका नाम Noise ColorFit Icon 3 है। इंडिया में इस स्मार्टवॉच को ब्लूटूथ कॉलिंग फीचर्स के साथ साथ अन्य कई शानदार फीचर्स के साथ लॉन्च किया गया है। चलिए आपको स्मार्टवॉच की कीमत और अन्य स्पेसिफिकेशन के बारे में विस्तार से बताते है ।
Noise ColorFit Icon 3 Watch की कीमत और उपलब्धता
कंपनी ने Noise ColorFit Icon 3 स्मार्ट वॉच को मात्र 1,999 रुपये में पेश किया है। डिवाइस के लिए यूजर्स को Matte Gold, Rose Mauve, Space Blue, Midnight Gold, Calm Blue और Jet Black जैसे 6 कलर ऑप्शन दिए जा रहे हैं। वहीं इसकी बिक्री कुछ दिनों में Flipkart और gonoise.com की वेबसाइट पर की जाएगी ।
Noise ColorFit Icon 3 के स्पेसिफिकेशन
इस नई Noise ColorFit Icon 3 स्मार्ट वॉच में 1.91 इंच का बड़ा टीएफटी डिस्प्ले दिया गया है। जिसमें 240 x 296 का पिक्सल रिजॉल्यूशन देखने को मिलता हैं। डिस्प्ले पर 500 निट्स ब्राइटनेस सपोर्ट दिया गया है। स्मार्ट वॉच को मेटल और ग्लौसी मैट फिनिश के साथ बनाया गया है ।
स्मार्ट वॉच ब्लूटूथ 5.1 प्रोटोकॉल, बिल्ट इन स्पीकर और माइक्रोफोन के साथ आती है। ब्लूटूथ कॉलिंग के साथ डायल पैड कॉलिंग और रीसेंट कॉल लॉग भी देखे जा सकते हैं। जिसमें प्रमुख तौर पर हर्ट रेट मॉनिटरिंग spo2 मॉनिटरिंग, स्लीप मॉनिटरिंग, स्ट्रेस ट्रैकिंग और फीमेल साइकिल ट्रैकर शामिल है। इसके अलावा स्मार्ट वॉच में 100 से ज्यादा स्पोर्ट मोड और 150 वॉच फेस का सपोर्ट स्मार्ट मौजूद है ।
यह स्मार्ट वॉच IP67 रेटिंग के साथ आती है। वॉच में वॉइस असिस्टेंट, एप्पल सिरी और गूगल असिस्टेंट सपोर्ट भी दिया गया है। बैटरी की बात करें तो स्मार्ट वॉच में 240mAh बैटरी दी गई है जिससे वॉच करीब 7 दिन आसानी से चलती है। चार्जिंग में करीब 2 घंटे का समय लगता है ।