मोटोरोला कंपनी ने अपने मोटो जी32 स्मार्टफोन को 8GB रैम वेरिएंट के साथ भारत में लॉन्च कर दिया है। आपको बता दें कि इससे पहले इस स्मार्टफोन को पिछले साल अगस्त में भारतीय मार्केट में लॉन्च किया गया था, जिसमें Moto G32 फोन का 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज वाला वेरिएंट मिलता है। लेकिन अब यह दो स्मार्टफोन दो स्टोरेज ऑप्शन के साथ मार्केट में उपलब्ध होगा चलिए आपको Moto G32 के नये वेरिएंट की कीमत और स्पेसिफिकेशन के बारे में जानकारी देते है ।
Moto G32 के नये 8GB रैम वेरिएंट की भारत में कीमत
कंपनी ने Moto G32 का नया 8GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट भारत में लॉन्च कर दिया है। इस वेरिएंट की कीमत 11,999 रुपये है। कंपनी कहना है कि यह 8GB RAM के साथ आने वाला भारत का सबसे सस्ता स्मार्टफोन है। फोन की सेल Flipkart पर 22 मार्च से शुरू होगी। इस फोन में Mineral Grey और Satin Silver. दो कलर ऑप्शन मिलते हैं ।
What’s better than #AllYouWant? #AllYouWant with 8GB RAM + 128GB Storage! Get ready for India's Most Affordable Smartphone with 8GB RAM + 128GB Storage. Sale starts 22nd March at just ₹11,999 on @flipkart & https://t.co/azcEfy2uaW. pic.twitter.com/pT32wMOsO8
— Motorola India (@motorolaindia) March 20, 2023
Moto G32 के स्पेसिफिकेशन और फीचर्स
मोटो जी32 फोन में 6.5 इंच का FHD+ LCD डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz है। इसके अलावा, फोन Snapdragon 680 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ अभी तक 4GB RAM और 64GB स्टोरेज मिलती है। वहीं, अब कंपनी ने इसमें 8GB RAM और 128GB स्टोरेज वेरिएंट पेश कर दिया है ।
फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसका प्राइमरी कैमरा 50MP का है। इसके साथ 8MP का अल्ट्रा-वाइड सेंसर और 2MP का मैक्रो कैमरा मौजूद है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 16MP का कैमरा दिया गया है। फोन की बैटरी 5000mAh की है, जिसके साथ कंपनी ने 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया है। यह फोन Android 12 OS पर काम करता है ।