मोटो कंपनी ने अपने Moto G13 स्मार्टफोन को हाल में भारतीय मार्केट में लॉन्च किया गया है। आज इस स्मार्टफोन की भारत में 12 बजे से बिक्री शुरू होनी वाली है, मोटोरोला का यह बजट स्मार्टफोन MediaTek Helio G85 प्रोसेसर, 4GB रैम और Android 13 साथ अन्य कई शानदार फीचर्स के साथ आता है। आइये आपको फोन की कीमत और स्पेसिफिकेशन के बारे बताते है ।
Moto G13 स्मार्टफोन की कीमत और पहली सेल
मोटो G13 की पहली सेल आज 5 अप्रैल 2023 से दोपहर 12 बजे से शुरू होने वाली है। इस स्मार्टफोन को ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart से खरीदा जा सकेगा। स्मार्टफोन को कंपनी ने एक ही वेरिएंट में उतारा है। इसकी कीमत 9,999 रुपये है। मोटोरोला का यह स्मार्टफोन Lavender Blue और Matte Charcoal कलर ऑप्शन में आया है ।
Moto G13 स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन
इस स्मार्टफोन में 6.5 इंच का HD+ IPS LCD डिस्प्ले दिया गया है। स्क्रीन का पिक्सल रेजलूशन 1600 x 720 और रिफ्रेश रेट 90Hz है। यह Panda Glass प्रोटेक्शन के साथ आता है। फोन में 4GB RAM के साथ 128GB की इंटरनल स्टोरेज मिलती है, जिसे माइक्रो एसडी कार्ड की सहायता से बढ़ाया जा सकता है ।
Moto G13 में MediaTek Helio G85 प्रोसेसर दिया गया है। फोन 5000mAh बैटरी से लैस है। यह 10W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। इसके अलावा, फोन के अन्य फीचर्स की बात करें तो यह Android 13 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है ।
बेहतर फोटोग्राफी के लिए फोन के बैक साइड में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। इसमें 50MP का मेन कैमरा, 2MP का डेप्थ और 2MP का मैक्रो लेंस लगा है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन के फ्रंट में 8MP का कैमरा दिया गया है ।