Masked Aadhaar कार्ड कैसे डाउनलोड करें: भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) द्वारा आधार कार्ड के गलत प्रयोग को रोकने के लिए एक बहुत ही अच्छा तरीका निकाला गया है। इस प्रक्रिया का नाम है, Masked Aadhaar. इसके अंतर्गत आप अपना आधार कार्ड डाउनलोड करते है तो तो उसमें आपकी आधार संख्या के शुरू के 8 अक्षर छिपे हुए होते है। इससे आपकी पर्सनल डिटेल चोरी होने का खतरा नहीं रहता है।
Masked Aadhaar क्या है ?
यह हमारे Regular Aadhar Card की तरह ही होता है। रेगुलर आधार कार्ड में नंबर के 12 Digit की संख्या दिखाई देती है। लेकिन मास्क्ड आधार कार्ड में पहले 8 Digit पर क्रोस लगा रहता है और सिर्फ लास्ट के 4 Digit हीं दिखाई देते है, बाकि सब जानकारी साधारण आधार कार्ड के समान ही होती है। इसलिए आप Masked Aadhaar डाउनलोड करना चाहते है तो निचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते है ।
Masked Aadhaar कार्ड कैसे डाउनलोड करें?
- Masked Aadhaar कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आपको myaadhaar.uidai.gov.in की वेबसाइट पर जाकर Log-in करना होगा।
- अपना आधार नंबर और कैप्चा कोड दर्ज करने के बाद Send OTP पर क्लिक करें।
- आपके आधार से जुड़े फोन नंबर पर एक ओटीपी भेजा जाएगा, जिसे आपको यहां दर्ज करना होगा। फिर Login पर क्लिक करना होगा।
- अब Services सेक्शन से Download Aadhaar चुनें।
- Do you want a masked Aadhaar? के ऑप्शन का चुनाव करें। यह विकल्प आपको Review your Demographics Data के अंतर्गत मिलेगा।
- इसके बाद Download पर पर क्लिक करें।
- अब आप अपने मास्क्ड आधार को पीडीएफ फॉर्मेट में डाउनलोड हो जाएगा ।
- डाउनलोड आधार को ओपन करने के लिए आपको एक पासवर्ड की जरूरत होती है. (डाउनलोड PDF का पासवर्ड आपके नाम के पहले 4 अक्षर और Date Of Birth का साल होता है)