महिला दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं 2023: भारत में कई जगहों पर आज होली का त्योहार सेलिब्रेट किया जा रहा है। वहीं होली के त्योहार के साथ साथ दुनियाभर में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस भी मनाया जा रहा है। यह खास दिन हमेशा की तरह 8 मार्च को दुनिया में सारी महिलाओं को सम्मान देने के लिए मनाया जाता है। ऐसे में अगर आप भी इस दिन महिलाओं को बधाई और शुभकामना संदेश भेजना चाहते है तो यहाँ से भेज सकते है। हमारी तरफ से भी सभी महिलाओं को महिला दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं..
International Women’s Day Quotes, Messages, Shayrai in Hindi
1.दर्द भुलाकर मुस्कुराती है
वह नारी है, जो घर बनाती है.
हर पल करती है सबके जीवन को रोशन,
वह शक्ति है, वह नारी है ।
Happy International Women’s Day 2023
2. सबका ध्यान रखती हो
सबका दर्द बांटती हो,
ईंटों के मकान को घर बनाती हो
मैंने तुम जितना मजबूत किसी को नहीं देखा!
महिला दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं 2023
3. मां, बहन, पत्नी, प्रेमिका
हर किरदार बखूबी निभाती हो.
हे नारी,
तुम सब कुछ मुमकिन कर जाती हो ।
Happy International Women’s Day 2023
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस क्यों मनाते हैं
पहला राष्ट्रीय महिला दिवस 28 फरवरी 1909 को संयुक्त राज्य अमेरिका में मनाया गया था, जिसे सोशलिस्ट पार्टी ऑफ अमेरिका ने न्यूयॉर्क में 1908 के परिधान श्रमिकों की हड़ताल के सम्मान में समर्पित किया था, जहां महिलाओं ने कठोर कामकाजी परिस्थितियों का विरोध किया था ।
महिला दिवस 2023 का आदर्श वाक्य क्या है?
महिला दिवस 2023 का आदर्श वाक्य- डिजिटऑल: लैंगिक समानता के लिए नवाचार और प्रौद्योगिकी है ।