Lava Yuva 2 Pro: स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Lava ने अपने नए Lava Yuva 2 Pro स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है। कंपनी की तरफ से इस स्मार्टफोन को मात्र 7,999 रुपये रुपये में लॉन्च किया गया है। फोन में यूजर्स को 6.5 इंच का डिस्प्ले, 5000mAh की बड़ी बैटरी, ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और वर्चुअल रैम सपोर्ट भी मिल रहा है। तो आइए आपको Lava Yuva 2 Pro स्मार्टफोन की कीमत और फीचर्स के बारे में बताते हैं ।
Lava Yuva 2 Pro की प्राइस
कंपनी ने Lava Yuva 2 Pro स्मार्टफोन को भारतीय मार्केट में एक ही स्टोरेज ऑप्शन में लॉन्च किया है। जिसमें 4GB रैम +64GB स्टोरेज ऑप्शन शामिल है। इस ऑप्शन की कीमत 7,999 रखी गई है। खास बात यह है कि स्मार्टफोन में 3GB रैम का वर्चुअल रैम सपोर्ट मिलता है, जिसकी मदद से यूजर्स को 7GB तक रैम की पावर मिल जाएगी। वहीं, फोन के लिए यूजर्स को ग्लस वाइट, ग्लास लेवेंडर और ग्लास ग्रीन जैसे तीन कलर ऑप्शन मिलेंगे ।
Lava Yuva 2 Pro के स्पेसिफिकेशन
Lava Yuva 2 Pro फोन में 6.5 इंच का HD+ LCD डिस्प्ले दिया गया है। फोन के डिस्प्ले पर वॉटरड्रॉप नॉच स्टाइल देखने को मिलते हैं। फोन में MediaTek Helio G37 प्रोसेसर मौजूद है। फोन में 4GB इंटरनल RAM और 3GB वर्चुअल RAM मिलाकर कुल 7GB RAM मिलती है ।
फोन में डुअल सिम सपोर्ट दिया गया है जो, 4G LTE पर चलेगा। सिक्योरिटी के लिहाज से स्मार्टफोन के साईड पैनल पर फिंगरप्रिंट, सेंसर इम्बेडेड पावर बटन और फेस अनलॉक जैसा फीचर दिया गया है। OS की बात करें तो Yuva 2 Pro फोन Android 12 OS पर रन करता है। बैटरी के मामले में फोन में 5,000mAh की बैटरी दी गई है ।
Lava Yuva 2 Pro में आपको ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। इस कैमरा सेटअप में फोन के बैक पैनल पर LED फ्लैश लाइट के साथ 13MP का प्राइमरी रियर कैमरा सेंसर लेंस दिया गया है। जो VGA और AI लेंस के साथ आता है। जबकि, सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए फोन में 5MP का फ्रंट कैमरा लेंस मिलता है ।
यह भी पढ़ें : Airtel ने बंगाल के 16 शहरों में शुरू की अपनी 5जी सर्विस, यहाँ देखें पूरी डिटेल