Krishna Janmashtami Ki Hardik Shubhkamnaye 2023 Wishes Images, Quotes, Status, Messages, Photos: सदियों से भारत में कृष्ण जन्माष्टमी (कृष्णाष्टमी, गोकुलाष्टमी, अष्टमी रोहिणी, श्री कृष्ण जयंती, श्री कृष्णा जयंती) के त्यौहार को बड़ी ही धूमधाम से मनाये जाने की परम्परा चली आ रही है। इस पर्व का हिन्दू धर्म में विशेष महत्व है। हिंदू पंचांग के अनुसार, भगवान श्री कृष्ण का जन्म भाद्रपद मास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि पर हुआ था। इस दिन रोहिणी नक्षत्र में बाल गोपाल का जन्म हुआ था।
इस दिन विधि-विधान के अनुसार भगवान श्री कृष्ण की पूजा-अर्चना की जाती है। भगवान श्री कृष्ण की पूजा करने से जीवन में सफलता के साथ संपन्नता आती है। इस दिन लोग श्री कृष्णा जी का झूला सजाते हैं और उनका श्रृंगार भी करते हैं। कृष्ण जन्मोत्सव पर भक्त एक दूसरे को बधाई संदेशों के जरिये शुभकामनाएं भेजते हैं।
Happy Krishna Janmashtami 2023
श्री कृष्ण जन्माष्टमी के इस पावन त्योहार पर आप अपने दोस्तों रिश्तेदारों और चाहनेवालों को नीचे दिए गए स्पेशल बधाई संदेशों के जरिये कृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं अवश्य भेजें. Happy Krishna Janmashtami Wallpaper, Krishna Janmashtami Images for Whatsapp, Facebook and Instagram, Radhe Krishna HD Wallpapers, Radhe Krishna Images Photos Picture Mobile and WhatsApp

नंद के घर आनंद भयो, जय कन्हैया लाल की
हाथी घोड़ा पालकी, जय कन्हैया लाल की.
‘कृष्णाय वासुदेवाय हरये परमात्मने.
कृष्ण कृष्ण हरे हरे । हरे राम हरे राम । राम राम हरे हरे ॥
वृन्दावन की खुशबू
राधा कृष्ण का प्यार
कन्हैया का नटखटपन
मां यशोदा की फटकार
मुबारक हो आप सबको, जन्माष्टमी का त्यौहार
मिश्री से मीठे नन्द लाल के बोल
इनकी बातें हैं सबसे अनमोल
जन्माष्टमी के इस पावन अवसर पर
दिल खोल के जय श्री कृष्ण बोल।

माखन का कटोरा, मिश्री का थाल,
मिट्टी की खुशबू, बारिश की फुहार,
राधा की उम्मीद कन्हैया का प्यार ,
मुबारक हो आपको जन्माष्टमी का त्यौहार।
मुरली मनोहर, ब्रज के धरोहर
वो नंदलाल गोपाला है
बंसी की धुन पर सब दुख हरनेवाला
मुरली मनोहर आने वाला है
Krishna Janmashtami Ki Hardik Shubhkamnaye
बांके बिहारी का नाम लो सहारा मिलेगा,
ये जीवन न तुमको दोबारा मिलेगा,
डूब रही अगर कश्ती मझधार में
कृष्णा के नाम से सहारा मिलेगा।
जन्माष्टमी की शुभकामनाएं।
माखन चुराकर जिसने खाया,
बंसी बजाकर जिसने नचाया,
खुशी मनाओ उसके जन्म दिन की,
जिसने दुनिया को प्रेम का रास्ता दिखाया
कृष्ण जन्माष्टमी की बधाई
पलकें झुकें और नमन हो जाए,
मस्तक झुके और वंदन हो जाए,
ऐसी नजर कहां से लाऊं, मेरे कन्हैया
कि आपको याद करूं और दर्शन हो जाएं।।
हैप्पी जन्माष्टमी