Kota Mandi Bhav 23 September 2022 Update: भामाशाह मंडी में विभिन्न कृषि जिंसों की कुल आमदन 25 हजार बोरी के आसपास दर्ज की गई। सोयाबीन का भाव 25 रुपए की तेजी के साथ सोयाबीन पुराना 4500 से 5270 रुपए जबकि सोयाबीन नया 4200 से 5051 रुपए प्रति क्विंटल बिका एवं कुल आवक 250 बोरी की रही.
उड़द बेस्ट में 200 रुपए की तेजी रही, उड़द पुराना भाव 2500 से 6000 रुपए, उड़द नया 4300 से 7300 रुपए प्रति क्विंटल रहा।
मूंग में आज 100 रुपए प्रति क्विंटल तेजी रही, मूंगहरा 5000 से 6400 रुपए प्रति क्विंटल रहा।
धनिया में 200 रुपए की गिरावट , धनिया बादामी भाव 9000 से 9500 रुपए, ईगल 9300 से 9800 रुपए, नया रंगदार 10500 से 12000 रुपए प्रति क्विंटल रहा।
लहसुन की आवक 10 हजार कट्टे एवं लहसुन का भाव 300 से 3900 रुपए प्रति क्विंटल का रहा ।
अन्य कृषि जिंसों के दाम
कोटा मंडी भाव : गेहूं मिल दड़ा 2150 से 2200, गेहूं एवरेज 2200 से 2250, बेस्ट टुकड़ी 2250 से 2325, सरसों 5500 से 6001, धान 2500 से 3500, मक्का लाल 2000 से 2500, मक्का सफेद 2100 से 2500, अलसी 5500 से 6100, ग्वार 3500 से 4300 मैथी 4000 से 4800, कलौंजी 8000 से 10500, जौ 2000 से 2400, ज्वार 1400 से 4000, मसूर 5000 से 6000, चना देशी नया बेस्ट 4200 से 4461, चना देशी मीडियम 4150 से 4350, चना पेप्सी नया 4000 से 4451, चना मौसमी 4100 से 4350, चना कांटा नया 4000 से 4200.
चावल व दाल के भाव
बासमती चावल 8000-10000, पौना 5200-6000, डबल टुकड़ी 4400-5000, टुकड़ी 2400-3000, गोल्डन बासमती साबुत 7500-8500, पौना 3500-4500, डबल टुकड़ी 3000-3500, कणी 2500-3000, तुअर 8900-11000, मूंग का भाव 7000-7700 रुपए , मूंग मोगर 7800-8700 रुपए ,उड़द 8000-9000, उड़द मोगर 7500-10000, मसूर 7000-7700, चना दाल 5600-6000, पोहा 3100-4700 रुपए प्रति क्विंटल।
खाद्य तेल के ताजा भाव (15 किलो प्रति टिन)
सोया रिफाइंड फॉच्र्यून 2130, चम्बल 2100, सदाबहार 1945, एलेक्सा 1880, दीप ज्योति 1970, सरसों स्वास्तिक 2350, अलसी 2400 रुपए प्रति टिन।
मूंगफली: ट्रक 2960, स्वास्तिक निवाई 2760, कोटा स्वास्तिक 2690, सोना सिक्का 2910 रुपए प्रति टिन।
देसी घी का भाव
मिल्क फूड 7600, कोटा फ्रेश 7900, पारस 8200, नोवा 8100, अमूल 8700, सरस 8200, मधुसूदन 8700 रुपए प्रतिटिन।
वनस्पति घी: स्कूटर 1530, अशोका 1530 रुपए प्रतिटिन।
चीनी: 3790 से 3850 प्रति क्विंटल।