Kota Mandi Rate 16 August 2022 Update: भामाशाह अनाज मंडी में मंगलवार को मिलर्स की लिवाली से गेहूं 50 रुपये और चना 100 रुपये प्रति क्विंटल तेज़ बिका, जबकि कमजोर उठाव से सोयाबीन 100 रुपये और सरसों 50 रुपये प्रति क्विंटल मंदी रही। लहसुन की कीमतों में आज 200 रुपये प्रति क्विंटल की तेजी देखने को मिली ।
कोटा मंडी में सभी जिंसों की कुल मिलाकर तकरीबन 15000 बोरी की आवक रही। लहसुन की आवक आज लगभग 7500 कट्टे की रही। आइये देखें कोटा मंडी में सभी प्रमुख फसलों के ताज़ा भाव रुपये प्रति क्विंटल क्या रहे …
कोटा मंडी भाव 16 अगस्त 2022
गेहूं मिल दडा 2150 से 2200, गेहूं एवरेज 2200 से 2250, बेस्ट टुकड़ी 2200 से 2350, जौ 2300 से 2800, ज्वार 1400 से 5000, मक्का लाल 2050 से 2200, मक्का सफेद 2100 से 2150रुपये प्रति क्विंटल।
सोयाबीन 5000 से 6251, सरसों 5700 से 6201, अलसी 5500 से 6400 रुपये प्रति क्विंटल।
मसूर 5000 से 6000, मूंग हरा 4500 से 6550, चना देशी नया बेस्ट 4400 से 4601, चना देशी मिडियम 4350 से 4500, चना पेप्सी नया 4000 से 4701, चना मौसमी 4100 से 4600, चना कांटा नया 4100 से 4500, उड़द 2500 से 7100 रुपये प्रति क्विंटल।
धनिया पुराना 9000 से 9500, ईगल 9800 से 10200, नया बादामी धनिया 10400 से 10600, नया ईगल 11000 से 11500, नया रंगदार 11500 से 13000 रुपये प्रति क्विंटल।
लहसुन 200 से 3500, लहसुन बेस्ट 3500 से 4500, ग्वार 3500 से 4300, मैथी 4000 से 5000, कलौंजी 8000 से 10500 रुपये प्रति क्विंटल।
धान 3000 से 4000 रुपये प्रति क्विंटल।
Conclusion:
Kota Mandi Bhav Today 2022 : इस न्यूज़ आर्टिकल में हमने आपको आज 16 अगस्त 2022 का राजस्थान की कोटा अनाज मंडी के ताजा मंडी भाव और तेजी-मंदी की विस्तृत जानकारी पर प्रदान की है। उपरोक्त मंडी भाव व्यापारियों व अन्य मिडिया स्त्रोत से एकत्रित किये गये है , कृपया किसी भी प्रकार का व्यापार करने से पहले मंडी समिति से प्राइस की पुष्टि अवश्य कर ले। उम्मीद करते है की ये जानकारी आपके लिए उपयोगी रही होगी।