Kia Sonet Aurochs Edition: Kia ने भारत में Sonet का नया Aurochs Edition लॉन्च कर दिया है, जिसमें बहुत से बदलाव किए गए हैं। किआ सोनेट का यह स्पेशल एडिशन HTX वेरिएंट पर आधारित है और लाइन-अप में HTX और HTX+ वेरिएंट के बीच का वेरिएंट बन जाता है। इसमें बड़े स्किड प्लेट की वजह से ज्यादा मस्कुलर फ्रंट और रियर लुक मिलता है। साथ ही इसमें डोर सिल्स, सेंटर व्हील कैप और फ्रंट बंपर पर टेंजेरीन इंसर्ट को भी जोड़ा गया है ।
Kia Sonet Aurochs Edition की भारत में कीमत
Sonet Aurochs Edition का 1L turbo iMT वेरिएंट 11.85 लाख रुपये, 1L turbo DCT वेरिएंट 12.39 लाख रुपये वहीँ, 1.5L iMT वेरिएंट 12.65 लाख रुपये और 1.5L AT वेरिएंट 13.45 लाख रुपये में लॉन्च किया गया है। इसे चार कलर ऑप्शन- Aurora Black Pearl, Sparkling Sliver, Gravita Gray और Glacier White Pearl में पेश किया गया है ।
Kia Sonet Aurochs Edition के फीचर्स
Sonet Aurochs Edition में मुख्य रूप से इसके लुक में बदलाव देखने को मिला है। इसमें मस्कुलर फ्रंट और रियर स्किड प्लेट शामिल की गई हैं। सेंटर व्हील कैप और फ्रंट बंपर पर टेंजेरीन इंसर्ट दिया गया है। वहीं, कंपनी ने टेंजेरीन एक्सेंट के साथ Aurochs बैजिंग को जोड़ा है ।
इसमें Android Auto और Apple CarPlay कनेक्टिविटी के साथ 8.0-इंच टचस्क्रीन, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, ऑटोमेटिक LED हेडलैंप, सिंगल-पैन सनरूफ और क्रूज कंट्रोल मिलता है। रियर में AC वेंट्स को भी शामिल किया गया है। सेफ्टी फीचर्स में चार एयरबैग, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिट्म और सभी सीट्स के लिए थ्री-पॉइंट सीटबेल्ट्स शामिल हैं।
Kia Sonet Aurochs Edition में मौजूद 1.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन में 120hp / 172Nm आउटपुट मिलता है, जबकि 1.5-लीटर टर्बो-डीजल इंजन 116hp / 250Nm आउटपुट देता है। दोनों इंजन छह-स्पीड iMT से जुड़े हैं। पेट्रोल इंजन को सात-स्पीड डुअल-क्लच ऑटोमैटिक गियरबॉक्स ऑप्शन भी मिलता है, जबकि डीजल इंजन को छह-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है ।