Jharkhand Farmer Loan Waiver Scheme: भारत जो की एक कृषि प्रधान देश है। देश की आधी से भी ज्यादा जनसंख्या खेती किसानी से जुड़े कार्यों में लगी हुई है। ऐसे में देश की केंद्र और राज्य सरकारें किसानों के कल्याण के लिए विभिन्न योजनाएं लाती रहती है। किसान कर्जमाफी योजना (farmer loan waiver scheme) इन्हीं किसान कल्याणकारी योजनाओं में से एक है। हाल ही में झारखंड सरकार ने किसानों की कर्जमाफी योजना को लेकर बड़ी अपडेट दी है। इस योजना के तहत प्रदेश के तक़रीबन 4 लाख से भी ज्यादा किसानों का ऋण 75% तक माफ किया जाएगा।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़ सूखे की मार झेल रहे झारखंड के किसानों के लिए एक राहत भरी खबर है। अब यहां के उन किसानों को झारखंड कृषि ऋण माफी योजना का लाभ मिलेगा, जो ऋण माफी योजना के लाभ से वंचित थे। झारखंड राज्य कृषि विभाग ऐसे किसानों को इस योजना का लाभ देने की तैयारी कर रहा है, जिनका खाता एनपीए (Non Performing Assets) घोषित हो गया है। झारखंड में ऐसे किसानों की संख्या करीब 4 लाख है, जिनका बैंक खाता NPA हो गया है।
झारखंड के किसानों को किसान कर्जमाफी योजना का लाभ सही तरीके से मिल सके इसके लिए कृषि विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैंक के अधिकारियों की एक दौर की बैठक भी हो चुकी है। इस बैठक में बैंक के अधिकारियों ने कहां कि एनपीए अकाउंट के मामले में स्थानीय स्तर पर कोई फैसला नहीं लिया जा सकता है। इसके बोर्ड स्तर से फैसला लिया जाएगा। यह भी हो सकता है कि इसके लिए दूसरे राज्यों में अपनाए गए मॉडल को अपनाया जा सकता है। मौजूदा जानकारी के अनुसार इस वित्त वर्ष में महज 34,700 किसानों ने ही कर्जमाफी के लिए आवेदन दिया है।
कर्जमाफी का 4.14 लाख किसानों को मिला लाभ
Jharkhand Kisan Karz Mafi Yojana 2023: राज्य सरकार की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले वित्तीय वर्ष तक झारखंज कृषि ऋण माफी योजना के तहत प्रदेश के करीब 4.14 लाख किसानों को लाभ मिल चुका था। इस कर्ज माफी पर राज्य सरकार अब तक करीब 1818 करोड़ से अधिक की राशि खर्च कर चुकी है। राज्य सरकार का मानना है कि अगर एनपीए खाताधारकों का लोन माफ किया जाता है तो राज्य के करीब 4 लाख किसानों को इसका लाभ मिलेगा। इन किसानों के लिए औसतन 50 हजार रुपये की ऋण माफी की जाएगी। इन किसानों पर लगभग 1700 करोड़ रुपये का ऋण बकाया है। इस कर्जमाफी के लिए सरकार 31 मार्च 2023 का कट ऑफ डेट रख रख सकती है।
लेकिन चालू वित्त वर्ष में 34,700 किसानों ने ही इस योजना में आवेदन किया है। इसलिए चालू वित्त वर्ष में 34,700 किसानों को इस योजना का लाभ प्रदान किया जाएगा। राज्य सरकार के दिए गए आंकड़ों के मुताबिक सरकार अब तक 1818 करोड़ से ज्यादा की राशि किसानों के लोन माफ करने की दिशा में खर्च कर चुकी है।
कर्नाटक मॉडल पर हो सकती है कर्जमाफी
उल्लेखनीय है कि जिन किसानों ने लोन लेने के 3 साल तक उस खाते से किसी भी प्रकार का कोई लेन-देन नहीं किया है उन खातों को NPA घोषित कर दिया जाता है। वहीं किसानों की कर्जमाफी के लिए झारखंड सरकार कर्नाटक के कर्जमाफी मॉडल को अपनाने पर विचार कर रही है। कर्नाटक में कृषि ऋण माफी मॉडल के तहत लोन की राशि का 25% बैंक, 50% सरकार औऱ 25% स्वयं किसान को वहन करना पड़ता है। पर ऐसा करने के लिए पहले किसान को पहले अपनी हिस्सेदारी देकर खाते को एनपीए से हटाना होगा।
ऐसे करें कर्जमाफी के लिये आवेदन
झारखंड के किसान ऋण माफी योजना (Krishi Rin Mafi Yojana 2023) का लाभ लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। इसके लिए कृषि विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन करना होगा । आवेदन करने ले लिये आप यहाँ नीचे दिये स्टेप को फॉलो करें…
- सबसे पहले आपको झारखण्ड कृषि ऋण माफी योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- बेनिफिशियरी रजिस्ट्रेशन के लिए इस लिंक पर https://jkrmy.jharkhand.gov.in/search क्लिक करें।
- अब अपना आधार नंबर डालें और सर्च पर क्लिक करें।
- इसके बाद बताई गई इंस्ट्रक्शन के आधार पर आवेदन की पूरी प्रक्रिया को पूरा करें।
- योजना में आवेदन के बाद आवेदन की स्थिति चेक करते रहें।
- अगर आपने इस योजना में सफलता पूर्वक आवेदन कर लिया है और आप इस योजना के अंतर्गत लाभ लेने के लिए एक पात्र किसान हैं तो अगले वित्तीय वर्ष में आपको इस योजना का लाभ दे दिया जाएगा।
- योजना में अधिकतम लाभ राशि 50,000 रुपए सरकार की ओर से दी जाती है।
आवेदन के लिए जरूरी दस्तावेज
योजना में आवेदन के लिए आपके पास कुछ जरूरी कागजात का होना अनिवार्य है जैसे आधार कार्ड, कृषि भूमि के कागजात, निवास प्रमाण पत्र, राशन कार्ड, पहचान पत्र, पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ, बैंक खाता पासबुक, मोबाइल नम्बर आदि।
ये भी पढ़े :