Israil palestine: नमस्कार पिछले दो दिनों से चल रहे इजराइल और फिलिस्तीन वॉर से पूरी दुनिया में हड़कंप मच गया है | हमास द्वारा इजराइल पर 7 October को किए गए हमले के बाद से ही पूरी दुनिया की नज़र अब इजराइल की और है | 8 October को इजराइल ने भी हमास पर जवाबी कार्रवाई की है | जिसमें कई फिलिस्तीनी लोगों के मरने की सूचना है |
कई दशकों से चले आ रहे इजराइल और फिलिस्तीन के इस संघर्ष ने अब एक नया मोड़ ले लिया है दोनों देशों मे युद्ध के हालात बन चुके हैं | वही हमास और इजराइल लगातर एक दूसरे पर जोरदार हमले कर रहे हैं | इसी बीच दुनियाभर के कई देशों ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है जिसमें कई देश इजराइल के साथ खड़े होने की बात कही है | और कई मुस्लिम कंट्री फिलिस्तीन के साथ खड़ी है |
दुनियाभर के बाकी देश कोन किसके जानिए
इजराइल के साथ खड़े देश
अमेरीका ने इजराइल के साथ खड़े होने की बात कही है | वही अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाईडन ने ट्वीट करते हुए इजराइल का समर्थन दिया है | भारत: भारतीय प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट के जरिए हमास द्वारा इजराइल पर हमले को गलत बताया है और इजराइल के साथ खड़े होने की बात कही है | फ़्रांस देश भी इस समय इजराइल के साथ खड़ा है | इसके अलावा भी कई सारे देश जो कि इजराइल के साथ खड़े है उनके जापान, ब्रिटेन, कनाडा, यूक्रेन, जैसे देश भी सामिल है |
फिलिस्तीन के साथ खड़े देश
इन सभी के बीच फिलिस्तीन को भी कई देशों से स्पॉट मिला है उनमे से ज्यादातर मुस्लिम देश सामिल है |
ईरान: ईरान मुख्य तौर पर हमास का समर्थन करता दिखाई दे रहा है | ईरान और इजराइल की दुश्मनी काफ़ी पुरानी है सायद ईरान उसी का बदला यहां ले रहा है |
तुर्की: राष्ट्रपती रज़ब तैयब ने भी खुलकर इजराइल का समर्थन किया है |
ईन सब देशों के अलावा भी कई सारे देश और भी हैं जो फिलिस्तीन का समर्थन करते दिखाई दे रहे हैं उनमे UAE, सीरिया, इराक़, जैसे देश सामिल है |
तालिबान भी फिलिस्तीन के साथ
अफगानिस्तान में पिछले 3 साल से शासन कर रहे तालिबान ने भी फिलिस्तीन का खुलकर समर्थन किया है | और हर प्रकार से फिलिस्तीन की मदद करने की बात कही है |
इजराइल हमास युद्ध में किसका कितना नुकसान
पिछले 2 दिन से चल रहे युद्ध में दोनों देशों का ख़ूब नुकसान हुआ है | सैंकड़ों लोगों की मौत हुई है बड़ी संख्या में लोग घायल है | हमास द्वारा इजराइल पर हमले मे लगभग 250 यहूदी लोगों की मौत की ख़बर है | वही फिलिस्तीन के इससे कहीं ज्यादा लोगों की मौत हुई है बताया जा रहा है कि फिलिस्तीन मे लगभग 5 हजार से भी ज़्यादा फिलिस्तीनी लोग मारे गये है |