Iqoo कंपनी ने अपने नये स्मार्टफोन Iqoo Z7 को लॉन्च करने के बाद, पिछले साल मार्च में लॉन्च किये गये iQoo Z6 5G की कीमत को 1,000 रुपये कम कर दिया है। आपको बता दें कि कंपनी ने इस 5G स्मार्टफोन के तीनों वेरिएंट की प्राइस को ही घटा दिया है। चलिए आपको इस स्मार्टफोन की नई कीमत और स्पेसिफिकेशन के बारे में बताते है ।
iQoo Z6 5G की नई कीमत
कंपनी ने iQoo Z6 5G स्मार्टफोन को तीन वेरिएंट्स 4GB RAM +128GB, 6GB RAM +128GB और 8GB RAM +128GB स्टोरेज के साथ लॉन्च किया था। इसमें 4GB RAM वेरिएंट की पहले कीमत 15,499 रुपये थी और अब 14,499 रुपये में खरीदा जा सकता है। 6GB RAM वेरिएंट की कीमत पहले 16,999 रुपये थी और अब यह 15,999 रुपये में मिलेगा। टॉप 8GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत पहले 17,999 रुपये थी, लेकिन अब इसे 16,999 रुपये में खरीदा जा सकता है ।
iQoo Z6 5G स्पेसिफिकेशन
फोन के स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो इस फोन में 6.58 इंच का FHD+ डिस्प्ले दिया गया है। डिस्प्ले का रेजलूशन 1080 x 2408 पिक्सल और रिफ्रेश रेट 120Hz है। इसके अलावा, फोन में Qualcomm Snapdragon 695 प्रोसेसर मिलेगा, जिसके साथ 8GB तक RAM और 128GB स्टोरेज मिलती है ।
फोटोग्राफी के लिए आईकू का यह फोन ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है। इसके बैक में 50MP का Samsung ISOCELL JN प्राइमरी कैमरा दिया गया है। इसके अलावा, सेटअप में 2MP का मैक्रो कैमरा और 2MP का बोकेह लेंस शामिल है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 16MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। iQOO के इस फोन में 5000mAh की बैटरी मिलती है, जिसके साथ 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है। यह फोन Android 12 बेस्ड Funtouch OS पर काम करता है ।