iQOO 9 Pro 5G: iqoo 9 सीरीज का सबसे तगड़ा स्मार्टफोन खरीदने का यह शानदार मौका है यह कंपनी का Qualcomm Snapdragon 888 5G प्रोसेसर के साथ आने वाला प्रीमियम फोन है। इस समय इस 5G मोबाइल फोन पर कई धांसू डील भी मिल रही है। चलिए आपको फोन पर मिल रहे ऑफर और स्पेसिफिकेशन के बारें में विस्तार से बताते है..
IQOO 9 Pro की कीमत और ऑफर
यह स्मार्टफोन Amazon पर 57,990 रुपये और 62,990 रुपये के साथ लिस्ट हैं। दोनों ही मॉडल्स को ई-कॉमर्स जाइंट ICICI बैंक कार्ड के जरिए खरीदने पर यूजर्स को 5,000 रुपये का तगड़ा इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा। एक्सचेंज ऑफर के तहत फोन पर 12,000 रुपये तक की अलग से छूट भी मिल रही है। इस लिहाज से इस मंहगे फोन पर आपको पूरे 17,000 रुपये की बचत होगी ।
IQOO 9 Pro 5G स्पेसिफिकेशन
iQOO 9 Pro 5G स्मार्टफोन में 6.78 इंच का AMOLED डिस्प्ले मिलता है। डिस्प्ले का रेजलूशन 3200×1440 पिक्सल है। इसकी पीक ब्राइटनेस 1500nits, 1000Hz इंस्टेंट टच, 300Hz टच सैंपलिंग रेट और 120Hz रिफ्रेश रेट है। फोन में अंडर डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मिल रहा है ।
फोन Qualcomm Snapdragon 888 5G प्रोसेसर से लैस है। फोन को दो वेरिएंट में पेश किया गया है। इसके बेस वेरिएंट में 8GB RAM के साथ 256GB इंटरनल स्टोरेज मिलता है। वहीं, इसका टॉप वेरिएंट 12GB RAM और 256GB स्टोरेज से लैस होता है। फोन Android 12 पर बेस्ड Funtouch OS 12 पर काम करता है ।
IQOO 9 Pro 5G के अन्य फीचर्स
iQOO 9 Pro 5G फोन ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप से लैस है। इसके बैक साइड में 50MP का मेन कैमरा, 50MP का अल्ट्रा वाइड एंगल सेंसर और 16MP के पोट्रेट लेंस मिलता है। फोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16MP का फ्रंट कैमरा मिलता है। इसमें नाइट मोड, पोट्रेट मोड, प्रो मोड और डुअल व्यू वीडियो जैसे फीचर्स मिल रहे हैं ।
स्मार्टफोन 4700mAh बैटरी से लैस है। यह 120W फ्लैश चार्ज सपोर्ट के साथ आती है। यह 8 मिनट में फोन को 50 प्रतिशत और 20 मिनट में 100 प्रतिशत चार्ज कर देती है। वहीं, डिवाइस 50W वायरलेस फ्लैशचार्ज को भी सपोर्ट करता है। डिवाइस 2 कलर ऑप्शन Dark Criuse और Legend कलर ऑप्शन में आता है ।