iQOO 9 सीरीज के स्मार्टफोन iQOO 9 5G पर ऑफर के चलते 5000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है। अगर आप भी यह मोबाइल फोन सस्ते में खरीदने का मन बना रहे है तो आपको इससे बेहतर मौका नहीं मिलेगा। यह मोबाइल फोन बहुत ही दमदार फीचर्स के साथ आता है। iQOO 9 5G स्मार्टफोन में Snapdragon 888+ प्रोसेसर और 48MP का रियर कैमरा मिलता है। चलिए आपको इस फोन पर मिलने वाली छूट और स्पेसिफिकेशन के बारे में बताते है ।
IQOO 9 5G की कीमत और ऑफर
ऑफिशियल वेबसाइट पर iQOO 9 फोन 8GB+128GB और 12GB+256GB स्टोरेज वेरिएंट में मिल रहा है। इनकी कीमतें क्रमश: 42,990 रुपये और 46,990 रुपये है। अब ऑफर की बात करें, तो ICICI और HDFC बैंक के क्रेडिट कार्ड से खरीदारी करने पर 5000 रुपये का बंपर डिस्काउंट दिया जा रहा है। वहीं, अमेजन पर यह मोबाइल 18,050 रुपये के एक्सचेंज ऑफर और 1,818 रुपये की ईएमआई के साथ उपलब्ध है ।
iQOO 9 5G के स्पेसिफिकेशन
स्मार्टफोन के डिस्प्ले की बात करें तो इसमें 6.56 इंच का एमोलेड डिस्प्ले मिलता है। जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz और टच सैंपलिंग रेट 300Hz है। इसके अलावा आईक्यू 9 स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है। इसमें 48MP का प्राइमरी कैमरा, 13MP का अल्ट्रा वाइड और पोट्रेट कैमरा सेंसर मिलता है, फ्रंट में सेल्फी के लिए 16MP का कैमरा मिलता है ।
Iqoo 9 स्मार्टफोन को पॉवर देने के लिए इसमें Qualcomm Snapdragon 888+ प्रोसेसर मिल जाता है। इसके अलावा मोबाइल में 12GB तक RAM और 256GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। OS की बात करें तो यह फोन एंड्रॉइड 12 पर काम करता है ।
फोन को लम्बे समय तक चलाए रखने के लिए स्मार्टफोन में 4350mAh की बैटरी मिलती है, जो 120W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में डुअल सिम, वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ और USB टाईप-सी पोर्ट जैसे फीचर मिलते हैं ।