IPL 2023 में अपनी बल्लेबाजी के दम पर तहलका मचाने वाले कोलकाता नाइट राइडर्स के बल्लेबाज रिंकू सिंह इन दिनों क्रिकेट प्रेमियों सहित तमाम दिग्गज क्रिकेटरों चहिते बने हुए हैं। गुजरात टाइटंस के खिलाफ पिछले मुकाबले में उन्होंने जिस अंदाज में 5 छक्के जड़कर अपनी टीम को जीत दिलाई थी, उसके बाद से कई इंटरनेशनल प्लेयर्स भी उनकी तारीफ कर चुके हैं। इस बीच पूर्व ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर डेविड हसी ने रिंकू सिंह को लेकर कहा की बहुत जल्द वो इंडिया के लिए खेलते हुए नज़र आयेंगे ।
जी हाँ ऑस्ट्रेलिया के पूर्व ऑलराउंडर डेविड हसी ने कहा है कि रिंकू सिंह के पास भविष्य में टीम इंडिया के लिए खेलने का पूरा मौका है। बता दें कि आईपीएल 2018 से रिंकू सिंह कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम का हिस्सा रहे हैं। लेकिन आईपीएल 2021 से उन्हें टीम में लगातार मौके मिले। रिंकू सिंह आईपीएल 2023 सीजन में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए सर्वाधिक रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज हैं। उन्होंने 8 मैचों में 62.75 के औसत से 251 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 158.86 का रहा।
डेविड हसी ने कही ये बात
कोलकाता के लिए खेल चुके और मैनेजमेंट का हिस्सा डेविड हसी ने कहा कि रिंकू सिंह ने पिछले कुछ महीने में अपने गेम में सुधार किया है। हसी ने कहा, ”रिंकू सिंह असाधारण प्रतिभा के धनी हैं। वह घरेलू क्रिकेट में अच्छा कर रहा है और केकेआर फ्रेंचाइजी ने उसका सपोर्ट भी किया है। इससे उसका आत्मविश्वास बढ़ा है और अपने गेम को नेक्स्ट लेवल पर ले गए हैं। ऐसे में उम्मीद है कि वो जल्द ही भारत के लिए खेलता नजर आएगा ।”
रिंकू सिंह कोलकाता नाइट राइडर्स को लगातार पांच छक्के लगाकर जीत दिलाई
आईपीएल 2023 में रिंकू शानदार रहा है, खासकर निचले क्रम में बल्लेबाजी करते हुए। बाएं हाथ के बल्लेबाज के नाम जारी सीजन में दो अर्धशतक है। गुजरात टाइटंस के खिलाफ उन्होंने टीम को एक हारा हुआ मैच भी जिताया। नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए मैच में आखिरी ओवर में कोलकाता नाइट राइडर्स को जीत के लिए 28 रन चाहिए थे और यश दयाल के खिलाफ रिंकू सिंह ने लगातार 5 छक्के जड़कर टीम को जीत दिलाई।