Barbie Trailer Out: हॉलीवुड हमेशा से ही अपने कंटेंट से लोगों को इंप्रेस करता है। हॉलीवुड प्रोडक्शन हाउस वॉर्नर ब्रॉस बार्बी की दुनिया लेकर आया है। मार्गेट रोबी और रयान गोसलिंग स्टार इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। वैसे तो हॉलीवुड बार्बी की दुनिया को कई बार पर्दे पर उतार चुका है। इस बार वॉर्नर ब्रॉस बार्बी की कहानी लेकर आ रहा है, जिसका शानदार ट्रेलर रिलीज हो गया है।
ऐसी है बार्बी की दुनिया
इस नई बार्बी फिल्म में मार्गेट रोबी और रयान गोसलिंग लीड रोल में हैं, और डायरेक्शन ग्रेटा गेरविग ने किया है। फिल्म का ट्रेलर रिफ्रेशिंग है, जो एक नई और दिलचस्प कहानी लिए हुए है। फिल्म में गुलाबी रंग से भरी एक खूबसूरत दुनिया है, बार्बी हवा में उड़ सकती है और बिना हील्स के उसकी एड़ियां हवा में रहती ऐसी कई शक्तियां बार्बी के पास है
कुछ ऐसी है बार्बी की कहानी जानिए
अपनी दुनिया में मगन मार्गेट रोबी की दुनिया तब पलट जाती हैं, जब एक-एक कर उसकी शक्तियां जाने लगती है। इस बीच परेशान बार्बी वजह का पता लगाने की कोशिश करती है, तो पता चलता है कि उसकी एक कीमती चीज गलती से धरती पर आ गिरी है। अब बार्बी के पास दो आप्शन हैं पहला वो अपनी कीतमी चीज धरती से वापस ले आए, दूसरा बार्बी वर्ल्ड में इंसानों की जैसे आम जिंदगी जीना कबूल करे । मुसीबतों में फसी बार्बी धरती पर जाकर अपनी चीज वापस लेन का फैसला करती है।
इस बीच वो लंबा सफर तय करने के लिए कमर कस लेती है। सफर के दौरान उसे पता चलता हैं कि केन (रयान गोसलिंग) छिप कर उसके साथ आ गए है, क्योंकि वो बार्बी को पसंद करता है। जब दोनों धरती पर पहुंचते हैं तो उन्हें बहुत साडी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। इस बीच ऐसी परिस्थितियां बनती है कि मार्गेट रोबी और रयान गोसलिंग जेल पहुंच जाते हैं।
इन मुश्किल परिस्थितियों से कैसे खुद को बचाएगी बार्बी
बार्बी अब एक अंजान दुनिया में फंसी हुई हैं और उसे अपनी शक्तियां वापिक लेने के लिए बहुत स्ट्रगल करना है, लेकिन वो अब जेल की सलाखों के पीछे है। क्या बार्बी को अपनी शक्तियां वापिक मिलेगी ? क्या वो कभी अपनी दुनिया में वापिक आ पाएगी ? फिल्म की कहानी इस सस्पेंस के साथ आगे बढ़ती है।