Instagram Reels वायरल कैसे करे: आज के समय में सभी लोग Instagram पर Reels अपलोड करना पसंद करते है और बहुत से लोगो ने इसमें कामयाबी भी हासिल की है, और लाखों रुपये कमा रहे है। कुछ यूजर्स ऐसे भी है जो डेली मेहनत करकर रील्स बनाते है और अपलोड करते है। लेकिन इतनी मेहनत करने के बाद भी उन्हें कोई फायदा नहीं मिलता है तो आज की यह टेक न्यूज़ सिर्फ आपके लिए ही है, इसमें बताये गए स्टेप्स को फॉलो करके आप पॉपूलर यूजर्स की तरह फेमस हो सकते हैं ।
Instagram Reels वायरल कैसे करे – 2023
- Instagram reels viral hashtags का उपयोग करके: Instagram reels Viral करने के लिए Hashtags लगाना बहुत जरुरी होता है बिना Hashtags के Video viral नहीं कर सकते हैं, इसलिए आपको अपनी वीडियो में Hashtags जरूर लगाना है ।
- Instagram Reels viral time: यदि आप Instagram Account reels viral करना चाहते हैं तो आपको अपनी वीडियो अपलोड करने का एक Time Fix करना हैं। यानी आपको कोई भी एक सही Time Set कर लेना है तभी आपकी Video reels viral कर पाएगा ।
- AR इफेक्ट का यूज: अगर आप शानदार रील्स बनाने की समझ रखते हैं तो आपको इंस्टाग्राम रील्स की गैलरी से AR इफेक्ट को यूज करना चाहिए। ये फेमस इंस्टाग्राम क्रिएटर्स द्वारा बनाया जाता है। यहां आपको काफी सारे AR इफेक्ट मिल जाते हैं ।
- Reels Boost का Use करके: Instagram Boost से भी आप अपनी इंस्टाग्राम reels viralbकर सकते हैं ।
- फिल्टर्स का यूज: इंस्टाग्राम रील्स में अलग-अलग फिल्टर्स का इस्तेमाल करने से आपकी वीडियो तो अच्छी दिखेगी ही साथ ही आप इससे फेमस भी हो सकते है। इफेक्ट्स के लिए आपको कहीं जाने की जरूरत नहीं है. इंस्टाग्राम रील्स पर लेफ्ट स्वाइप करने पर कई सारे फिल्टर्स मिल जाते हैं जिनको आप फ्री में यूज कर सकते हैं ।
- Trending Song का Use करके : जब भी आप Instagram पे Video बनाते हैं तो Trending Song पे खासकर ध्यान रखना है पहले आपको पता लगाना है कि अभी इस Time पर कौन सा सोंग Trending पे चल रहा है ।
यह भी पढ़ें : अब Facebook और Instagram में ब्लू टिक के लिए लगेंगे पैसे, Meta ने किया बड़ा ऐलान
Join Our WhatsApp Group
Join Now
Han humko jarurat hai
Jay Shree ram