Infinix Hot 30 स्मार्टफोन: इनफिनिक्स कंपनी ने अपने 30 सीरीज के न्यू मोबाइल फोन Infinix Hot 30 को थाईलैंड में लॉन्च कर दिया है। इसके मुख्य फीचर्स की बात करें तो इसमें MediaTek Helio G88 प्रोसेसर और वर्चुअल रैम का भी सपोर्ट मिलता है। इसके अलावा स्मार्टफोन में 50MP का कैमरा मिलता है। आइये इनफिनिक्स हॉट 30 की कीमत और अन्य फीचर्स के बारे में डिटेल में जानते है ।
Infinix Hot 30 की कीमत
इनफिनिक्स हॉट 30 को तीन कलर ऑप्शन रेसिंग ब्लैक, सर्फिंग ग्रीन और सॉनिक व्हाइट कलर ऑप्शन के साथ लॉन्च किया गया है। लेकिन आपको बता दें कि फोन की कीमत के बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है हालाँकि यह थाईलैंड में ऑफलाइन में उपलब्ध है। कंपनी की तरफ से जल्द ही Infinix Hot 30 की कीमत अनाउंस करने वाली है ।
Infinix Hot 30 के स्पेसिफिकेशन और फीचर्स
इनफिनिक्स हॉट 30 स्मार्टफोन में 6.78 इंच की FHD+ display मिलती है, जिसकी पीक ब्राइटनेस 500 निट्स और रिफ्रेश रेट 90Hz है। इसको Widevine L1 का सर्टिफिकेशन मिला है। इसके अतिरिक्त हैंडसेट के पावर बटन में फिंगरप्रिंट सेंसर लगा है। वहीं, यह मोबाइल फोन एंड्रॉइड 13 आउट-ऑफ-द-बॉक्स पर काम करता है ।
कंपनी ने लेटेस्ट डिवाइस में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया है। इसमें पहला 50MP का मेन लेंस और दूसरा AI सेंसर है। जबकि सेल्फी के लिए 8MP का कैमरा मिलता है। पावर के लिए इनफिनिक्स हॉट 30 में MediaTek Helio G88 चिपसेट दी गई है। इसके साथ 8GB RAM और 256GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है। इसके अलावा, डिवाइस में 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करने वाली 5,000mAh की बैटरी मिलती है ।